देहरादून। पुलिस ने सडक किनारे स्थित होटल/ढाबों/रेस्टोरेंटों/फूड स्टालों/फूड वैनों पर चैकिंग अभियान चलाया। इस दौरान
होटल/ढाबों/रेस्टोरेंटों/फूड स्टालों/फूड वैनों में पेय एवं खाद्य पदार्थों में मिलावट सम्बन्धित चैकिंग करते हुए वहां कार्यरत कर्मियों का सत्यापन किया गया।
एसएसपी देहरादून के निर्देश पर जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में यह चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। S p सिटी देहरादून द्वारा पटेलनगर क्षेत्र में चेकिंग गई। अभियान के दौरान 354 प्रतिष्ठानों को चेक किया गया। 120 संचालकों के विरुद्ध उनके प्रतिष्ठानों में गंदगी पाए जाने पर पुलिस एक्ट में कार्रवाई की गई। जबकि 65 व्यक्तियों को सत्यापन नहीं कराए जाने पर उनको थाने लाया गया।
मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड तथा पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड द्वारा देवभूमि उत्तराखण्ड में स्थित सभी होटल/ढाबों/फूड स्टालों पर पेय एवं खाद्य पदार्थों को बेचने वाले सभी प्रतिष्ठान स्वामियों के प्रतिष्ठानो/होटल/ढाबों/फूड स्टालों में पेय एवं खाद्य पदार्थ के मिलावट की जांच व जानकारी करते हुए वहां सफाई व्यवस्था, हाइजीन की जांच करने तथा सुरक्षा की दृष्टि से भोजन बनाने वाली जगहो पर सीसीटीवी कैमरे लगे होने की यथास्थिती को जांच करने के निर्देश दिये गये हैं।