देहरादून। महिला सुरक्षा को लेकर दून पुलिस ने गंभीरता दिखाते हुए बुटीक में सहकर्मी युवती को बहला फुसलाकर उसके साथ बलात्कार करने वाले अभियुक्त को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया।
एक युवती ने डालनवाला थाने में प्रार्थना पत्र दिया कि 20-11-2024 को दिन के समय उनके साथ बुटीक में काम करने वाले अर्जुन कुमार पुत्र सुरेंद्र कुमार निवासी बिहारीगढ़ जिला सहारनपुर द्वारा उसे किराए का कमरा दिखाने के बहाने कमरे में ले जाकर उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए गए। वादिनी द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर कोतवाली डालनवाला में अभियोग पंजीकृत किया गया।
घटना की गंभीरता के दृष्टिगत एसएसपी देहरादून द्वारा थानाध्यक्ष डालनवाला को अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए थाना स्तर पर पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा अभियुक्त के सम्बंध में सुरागरसी/पतारसी करते हुए सर्विलेंस की मदद से अभियुक्त अर्जुन कुमार उपरोक्त को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार किया गया।