ऋषिकेश एम्स अस्पताल में नौकरी लगाने के नाम पर युवक से की थी 10.50 लाख 50 हजार की धोखाधड़ी
अभियुक्त के विरुद्ध वर्ष 2023 में थाना क्लेमेंट टाउन पर दर्ज हुआ था अभियोग
देहरादून। ऋषिकेश एम्स अस्पताल में नौकरी लगाने के नाम पर एक युवक से साढ़े दस लाख की धोखाधड़ी के आरोप में पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। बुग्गावाला हरिद्वार के अमित कुमारनें थाना क्लेमेंटटाउन में प्रार्थना पत्र देकर खुद के साथ ऋषिकेश एम्स हॉस्पिटल में नौकरी लगाने के नाम पर कुश उनियाल नाम के व्यक्ति पर 10.50 लाख रुपये की धोखाधड़ी किए जाने का आरोप लगाया था। इस पर थाना क्लेमेंटटाउन द्वारा कुश उनियाल आदि के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया।
प्रकरण की गम्भीरता के दृष्टिगत घटना के अनावरण एवं अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा पुलिस टीम गठित कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। गठित टीम द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु सुरागरसी पतारसी करते हुए उसके संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दी जा रही थी। सूचना पर पुलिस टीम द्वारा घटना में वांछित अभियुक्त को जीआईसी इंटर कॉलेज निकट कारगी चौक थाना पटेल नगर के पास से गिरफ्तार किया गया। जिसे न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया।