देहरादून। विजिलेंस देहरादून सेक्टर की टीम ने राज्य कर (स्टेट जीएसटी) विभाग के सहायक आयुक्त (असिस्टेंट कमिश्नर) शशिकांत दुबे को 75 हजार रुपये की घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। साथ ही विजिलेंस की टीम ने आरोपी सहायक आयुक्त के आवास और संबंधित ठिकानों पर भी दबिश दी है। जिससे घूसखोरी से अर्जित संपत्ति का पता लगाया जा सके।
विजिलेंस के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) धीरेंद्र गुंज्याल के अनुसार जीएसटी के मुख्यालय (गढ़वाल मंडल) के सहायक आयुक्त शशिकांत दुबे के विरुद्ध शिकायत मिली थी कि वह रेस्तरां के बिलों में तमाम कमी बताकर संचालक को भारी जुर्माने का भय दिखा रहे थे। आरोप है कि प्रकरण को निपटाने के लिए 75 हजार रुपये की घूस मांगी गई। रेस्तरां संचालक को घूस देना मंजूर नहीं था। इस पर उन्होंने विजिलेंस में शिकायत दर्ज कराई। प्राथमिक जांच में मामला सही पाए जाने पर ट्रैप टीम का गठन किया गया। मंगलवार को इस दिशा में कार्रवाई करते हुए सहायक आयुक्त शशिकांत दुबे को शिकायतकर्ता से 75 हजार रुपये की घूस लेते गिरफ्तार कर लिया गया।
एसएसपी गुंज्याल के मुताबिक आरोपी की गिरफ्तारी के बाद उसके आवास की तलाशी व अन्य स्थानों पर चल-अचल संपत्ति के संबंध पूछताछ जारी है। बेहतर कार्य के लिए ट्रैप टीम को नगद पुरस्कार की घोषणा की गई है। उन्होंने अपील की है कि यदि राज्य के सरकारी विभागों में नियुक्त अधिकारी/कर्मचारी, अपने पदीय कार्य के संपादन में किसी प्रकार का दबाव बनाकर रिश्वत की मांग करता है तथा उसके द्वारा आय से अधिक अवैध संपत्ति अर्जित की गई हो तो सतर्कता अधिष्ठान के टोलफ्री हेल्पलाइन नंबर-1064 एवं Whatsapp नंबर 9456592300 पर निर्भीक होकर सूचना दें।