भुवनेश्वर पहुंचने पर पूर्व सीएम त्रिवेंद्र का कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत
देहरादून। भाजपा प्रत्याशियों के प्रचार के लिए उत्तराखंड के पूर्व सीएम और हरिद्वार से लोकसभा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत उड़ीसा के दौरे पर गए हैं। त्रिवेंद्र का भुवनेश्वर पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया।
भुवनेश्वर पहुंचने पर पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत प्रदेश कार्यालय, भुवनेश्वर में राष्ट्रीय महासचिव एवं केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव से मिले और चुनाव प्रचार को लेकर चर्चा की। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव के निर्देशन में आगामी लोकसभा चुनावों में उड़ीसा भाजपा अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने को संकल्पबद्ध है। त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले दस साल में देश में ऐतिहासिक विकास कार्य हुए हैं। उड़ीसा के विकास के लिए भी मोदी सरकार का संकल्पबद्ध है। उन्होंने उड़ीसा की जनता का आह्वान किया कि सुखी खुशहाल उड़ीसा के लिए फिर एक बार मोदी सरकार को चुनें।
इससे पहले पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत का भुवनेश्वर हवाई अड्डे पर पहुंचने पर उड़ीसा भाजपा के कर्मठ, प्रतिबद्ध और ऊर्जावान कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं का जोश और उत्साह देखकर यह विश्वास हो गया कि उड़ीसा में इस बार कमल ही कमल खिलेगा। त्रिवेंद्र यहां कई लोकसभा क्षेत्रों में चुनाव प्रचार की जिम्मेदारी निभाएंगे। साथ ही अपने लंबे सांगठनिक अनुभव के जरिए भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर प्रत्याशियों की जीत के लिए कार्य करेंगे।