रामनगर। उत्तराखंड शिक्षा बोर्ड के 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए अच्छी खबर है। आज उनके रिजल्ट का इंतजार खत्म हो गया है। उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित हो चुका है। हाईस्कूल का परिणाम 89.14 फीसदी रहा है। इंटरमीडिएट में कुल 82.63 प्रतिशत परीक्षा परिणाम रहा है। इंटरमीडिएट की परीक्षा में अल्मोड़ा के पीयूष कोहलिया ने पहले स्थान पर बाजी मारी। हाईस्कूल में गंगोलीहाट की प्रियांशी रावत ने 500 में से 500 अंक हासिल कर टाप किया है।
हाईस्कूल में गंगोलीहाट की प्रियांशी रावत ने किया टॉप
उत्तराखंड बोर्ड हाईस्कूल का परिणाम 89.14 फीसदी रहा है। पिथौरागढ़ गंगोलीहाट की प्रियांशी रावत ने 500 में से 500 अंक प्राप्त कर टॉप किया है। वहीं शिवम मलेथा ने लड़कों में टाप किया है। शिवम को 99.60 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं।। जीएमआईसी धुमाकोट की मेधावी छात्रा पूर्वांशी ध्यानी ने हाईस्कूल मैरिट सूची में चौथी रैंकिंग हासिल की है। इंटरमीडिएट में दूसरे स्थान पर रुद्रप्रयाग के अंशुल नेगी ने दूसरा व ऋषिकेश के हरीश चंद्र बिजल्वाण ने तीसरा स्थान पाया।
उत्तराखंड बोर्ड का 12वीं का रिजल्ट जानने के लिए आपको UK12 (roll number) टाइप करके उसे भी 56767450 पर भेजना होगा। इसके बाद 12वीं का परिणाम भी आपके नंबर पर आ जाएगा। इसके अलावा छात्र उत्तराखंड बोर्ड की अधिकारी वेबसाइट ubse.uk.gov.in या uaresults.nic.in पर भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं। यहां आपको मार्कशीट स्क्रीन पर दिखाई दे जाएगी। जिसे आप डाउनलोड भी कर सकते हैं।
इस साल उत्तराखंड बोर्ड में हाईस्कूल में एक लाख 15 हजार 606 छात्रों ने परीक्षा दी है, तो वहीं इंटरमीडिएट में 94 हजार 748 छात्र शामिल हुए थे। उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाएं 27 फरवरी को शुरू होकर 16 मार्च तक चली थी।