देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले सभी विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई दी है।
उन्होंने अपने संदेश में कहा कि यह आपके कठिन परिश्रम और लगन का प्रतिफल है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप आने वाले समय में भी राज्य और देश का नाम अवश्य रोशन करेंगे। परीक्षा में अनुत्तीर्ण हुए विद्यार्थी निराश न हों, उनके अभिभावकों से अनुरोध है कि बच्चों पर दबाव न बनायें बल्कि उनका साथ दें। ये जीवन में सफलता का आखिरी मापदंड नहीं है। आप सभी पूर्ण मनोयोग से और अधिक मेहनत के साथ प्रयास कर सफलता को प्राप्त कर सकते हैं। प्यारे विद्यार्थियों, आपको उज्ज्वल भविष्य की अनन्त शुभकामनाएं !
पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले सभी छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं दी हैं। और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। साथ ही किसी कारणवश असफल हो गए छात्र छात्राओं से कहा कि वे निराश न हो। मां सरस्वती से सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं।