पुलिस महानिदेशक ने अधिकारियों संग जल्द गिरफ्तारी की बनाई रणनीति
देहरादून। 28 मार्च को सुबह 6.20 बजे नानकमत्ता के डेरा कार सेवा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की अज्ञात बंदुकधारियों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। डीजीपी अभिनव कुमार ने घटनास्थल का मुआयना कर हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधिकारियों संग मीटिंग की। लेकिन तीन दिन बीतने पर भी पुलिस हत्यारों के बारे में कोई सुराग नहीं खोज सके।
डेरा कार सेवा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह सुबह डेरे के बरामदे में कुर्सी पर बैठे थे। पुलिस के अनुसार एक मोटर साइकिल पर आए दो अज्ञात व्यक्तियों में से पीछे बैठे व्यक्ति ने 315 बोर की राइफल से बाबा तरसेम सिंह पर दो फायर किए और मौके से फरार हो गए। गोली लगने से बाबा तरसेम घायल हो गए। जिन्हें सेवादारों ने तुरंत पंचरतन अस्पताल, नानकमत्ता पहुंचाया। उनकी गंभीर स्थिति देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रैफर किया गया।
जिस पर सेवादारो द्वारा बाबा को स्वास्तिक अस्पताल, खटीमा ले जाया गया । जिनकी वहां उपचार के दौरान मृत्यु हो गयी। पुलिस का कहना है कि हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए 11 टीमों का गठन किया गया है।
जिनमे से प्रत्येक टीम को अलग-अलग कार्य आवटित किये गये । जिनमें से तीन टीमें गैर-राज्य भेजी गई हैं।
पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार ने घटना स्थल का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान द्वारा सभी एंगल से घटना स्थल का मौका मुआयना किया गया। घटना के वक्त डेरे में मौजूद कार सेवकों से घटना की जानकारी प्राप्त की गई व उनको सांत्वना दी गई।