हरिद्वार। हरिद्वार से भाजपा के प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के नामांकन से पहले ही हरिद्वार में भाजपा के पक्ष में माहौल बनना शुरू हो गया है। आज हरकी पैड़ी में त्रिवेंद्र ने मां गंगा की पूजा अर्चना की। मां गंगा में दूध अर्पित किया और मां से आशीर्वाद मांगा।
मां गंगा की पूजा अर्चना के बाद पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हरिद्वार के विभिन्न अखाड़ों पहुंचकर वहां के महामंडलेश्वर से शिष्टाचार मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया। महामंडलेश्वरों ने भी त्रिवेंद्र सिंह रावत को चुनाव में जीत का आशीर्वाद दिया।
त्रिवेंद्र ने पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी मायापुर पहुंचकर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद और श्री मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री महंत रविंद्र पुरी महाराज से आशीर्वाद लिया। उन्होंने त्रिवेंद्र को मनसा देवी की चुनरी ओढ़ाकर और माल्यार्पण कर विजयी भव का आशीर्वाद दिया। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में पूरे देश में भाजपा का परचम लहराएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा 400 से अधिक सीटें जीतकर इतिहास रचेगी। पूर्व सीएम और भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र ने कहा कि संतों का आशीर्वाद हमेशा मार्ग प्रशस्त करने का कार्य करता है। उम्मीद ही नहीं पूरा विश्वास है कि संतों के आशीर्वाद से चुनाव में भारी मतों के अंतर से उनकी जीत होगी और केंद्र में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार सरकार बनेगी।
हरिद्वार में विभिन्र मंदिरों में त्रिवेंद्र ने पूजा अर्चना भी की। त्रिवेंद्र ने पतंजलि में पहुंचकर योग गुरू बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण से भी मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया।
इस दौरान बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता भी उनके साथ रहे। हरिद्वार के विधायक और पूर्व मंत्री मदन कौशिक, हरिद्वार के भाजपा के जिलाध्यक्ष संदीप गोयल, विकास तिवारी, डा. विशाल गर्ग, करमेंद्र सैनी समेत कई वरिष्ठ नेता व पदाधिकारी और कार्यकर्ता पूरे दिन उनके साथ रहे।