देहरादून। लोकसभा चुनाव आचार संहिता लागू होने से पहले तीन जिलों के कप्तान बदल दिए हैं।आईपीएस लोकेश्वर सिंह को पिथौरागढ़ से पौड़ी का कप्तान बनाया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्वेता चौबे को पुलिस मुख्यालय से भेजा गया है। पुलिस अधीक्षक चमोली रेखा यादव को पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ की जिम्मेदारी दी गई है। पुलिस अधीक्षक यातायात सर्वेश पंवार को चमोली का कप्तान बनाया गया है। डीजीपी अभिनव कुमार की ओर से यह आदेश जारी किए गए हैं।