नाबालिक बच्ची को सकुशल बरामद कर किया परिजनों के सुपुर्द
देहरादून। थाना राजपुर क्षेत्र अंतर्गत रहने वाली एक नाबालिग बच्ची को पुलिस ने सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। नाबालिग बच्ची को बहलाफुसलाकर भगा ले जाने वाले अभियुक्त को पुलिस ने गुरुग्राम से गिरफ्तार कर लिया है।
एक महिला ने थाना राजपुर पर एक प्रार्थना पत्र देकर शिकायत की थी कि उनकी पुत्री को अज्ञात व्यक्ति द्वारा भगा ले गया। इसके आधार पर थाना राजपुर मेंआईपीसी की धाराओं के तहत मुकदमा पंजीकृत किया। विवेचना उपनिरीक्षक रश्मि रानी के सुपुर्द की गई। अपहृता की बरामदगी व अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के आदेशानुसार थाना राजपुर में पुलिस टीम का गठन किया गया।
विवेचना के दौरान नाबालिक युवती को अक्षय नाम के व्यक्ति द्वारा बहला फुसलाकर भगा ले जाना प्रकाश में आया। जिस पर पुलिस टीम द्वारा सर्विलांस व अन्य माध्यमों से अभियुक्त के संबंध में जानकारी प्राप्त करते हुए अभियुक्त अक्षय उर्फ विकास को गुड़गांव हरियाणा से गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से अपहर्ता नाबालिग बालिका को सकुशल बरामद किया गया।