भाजपा चुनाव प्रबंधन और चुनाव समिति की बैठक आज, चुनाव रणनीति पर होगी चर्चा
देहरादून। भाजपा मुख्यालय में मंगलवार को प्रदेश चुनाव समिति एवं प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति की महत्वपूर्ण बैठक होने जा रही है।
प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री मनवीर सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए कहा, पहली बैठक प्रातः लोकसभा चुनावों के दृष्टिगत हाल में गठित प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति की होगी । प्रदेश चुनाव प्रभारी एवं राष्ट्रीय महासचिव श्री दुष्यंत कुमार गौतम और प्रदेश अध्यक्ष श्री महेंद्र भट्ट की मौजूदगी में होने वाली इस बैठक समिति के सभी 38 विभागों के प्रमुख एवं सह प्रमुख शामिल होंगे । जिसमे आगामी चुनाव रणनीति को लेकर महत्वपूर्ण चर्चा कर कार्ययोजना को अंतिम रूप दिया जाएगा ।
जिसके उपरांत अपराह्न 3 बजे से प्रदेश चुनाव समिति की बैठक होगी, जिसमे चुनाव प्रभारी एवं प्रदेश अध्यक्ष के साथ मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश महामंत्री संगठन श्री अजेय जी , पूर्व मुख्यमंत्री, सभी सांसद, कैबिनेट मंत्री डाक्टर धन सिंह रावत, श्री सतपाल महाराज समेत पार्टी चुनाव समिति के सभी सदस्य शामिल होंगे। इस बैठक में सभी लोकसभा सीट में प्रत्याशी चयन की दृष्टि से भेजे गए प्रयवेक्षकों की रिपोर्ट पर विस्तार से चर्चा की जाएगी । जिसके बाद सभी सीटों के लिए संभावित नामों का पैनल प्रदेश चुनाव समिति द्वारा केंद्रीय संसदीय बोर्ड को प्रेषित किया जाएगा ।