देहरादून। भारत के महामहिम राष्ट्रपति द्वारा गणतंत्र दिवस-2024 के अवसर पर उत्तराखण्ड पुलिस के निम्नलिखित अधिकारियों/कर्मचारियों को विशिष्ट सेवाओं के लिए “राष्ट्रपति का विशिष्ट सेवा पदक” एवं सराहनीय सेवाओं के लिए “सराहनीय सेवा के लिये पदक” से सम्मानित किये जाने की घोषणा की गई है :-
राष्ट्रपति का विशिष्ट सेवा पदक
{President’s Medal of Distinguished Service (PSM)}
1- श्री अजय प्रकाश अंशुमान, अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, उत्तराखण्ड।
सराहनीय सेवा के लिये पदक
{Medal for Meritorious Service (MSM)}
1- श्रीमती रिधिम अग्रवाल, पुलिस महानिरीक्षक, एस0डी0आर0एफ0।
2- श्री अजय सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, देहरादून।
3- श्रीमती श्वेता चौबे, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पौड़ी गढ़वाल।
4- श्री सुरजीत सिंह, अपर उप निरीक्षक परिवहन, 46 पी0ए0सी0।
5- श्री लक्ष्मण सिंह, हे0का0, 31 पी0ए0सी0।
6- श्री गणेश सिंह, फायर सर्विस चालक, नैनीताल।
श्रीमती नीरू गर्ग, पुलिस महानिरीक्षक, फायर ने अवगत कराया कि फायर स्टेशनों की कार्यक्षमता/ कार्यदक्षता, रख-रखाव, अग्निनिवारण एवं जनजागरुकता, अग्निशमन एवं आपात कार्यों के प्रति उत्तरदायित्व आदि मानक/ बिन्दुओं के आधार पर Ranking/Grading का निर्धारण करते हुए वर्ष 2023 हेतु फायर स्टेशन मायापुर, हरिद्वार को Best Fire Station चयनित किया गया है। Best Fire Station को गणतंत्र दिवस 2024 समारोह के अवसर पर पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड महोदय द्वारा रु0 20 हजार का नकद पुरस्कार एवं ट्राफी प्रदान की जाएगी।
उत्तराखण्ड शासन द्वारा गणतंत्र दिवस-2024 के अवसर पर श्री प्रकाश चन्द्र, उप सेनानायक/ अपर पुलिस अधीक्षक, आईआरबी द्वितीय, देहरादून को सेवा के आधार पर “सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह” प्रदान किये जाने की घोषणा की गई है।