देहरादून। जीवन का भय दिखा कर अवैध वसूली करने वाले पूर्व में जिला बदर अभियुक्त सोनू व उसके साथियों पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। अभियुक्त सोनू के विरुद्ध पूर्व में हत्या का प्रयास, मारपीट, गुंडा एक्ट सहित अन्य आपराधिक मामलों के कई अभियोग दर्ज हैं। गुंडा एक्ट में अभियुक्त सोनू को दून पुलिस द्वारा पूर्व में 6 माह के लिए जिला बदर किया गया था।
आज अब्दुल वाहिद पुत्र नसीम अहमद निवासी कारगी चौक, गैस गोदाम, पटेल नगर द्वारा थाना नेहरू कॉलोनी में लिखित तहरीर दी की वह LIC बिल्डिंग के पास सब्जी मंडी में सब्जी की ठेली लगाता है। 11 जनवरी को सब्जी मंडी में राहुल ओबेरॉय, सोनू सुंदरलाल, संजय व अन्य लड़कों द्वारा उनसे मारपीट की गई थी, जिसके संबंध उसके द्वारा थाना नेहरुकोलोनी में मुकदमा दर्ज कराया गया था। आज अभियुक्त संजय और राहुल ओबेरॉय द्वारा उसके पास आकर उक्त केस को वापस लेने का दबाव बनाया गया। सोनू सुंदरलाल द्वारा समझौते तथा उक्त स्थान में ठेली लगाने के एवज में उससे 1 लाख रुपये की मांग की गई तथा पैसा ना देने पर उसे जान से मारने की धमकी दी गई।
वादी द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर तत्काल थाना नेहरू कॉलोनी में सोनू सुंदरियाल व अन्य के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है। अभियोग में नामजद अभियुक्त सोनू व अन्य की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं। एसएसपी ने कहा कि समाज में इस प्रकार की अराजकता फैलाने वाले गुंडा तत्वों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसे व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करते हुए सुनिश्चित किया जाएगा कि उनका स्थाई ठिकाना केवल जेल हो।