Lo*चोरी की 01 कार एवं 05 स्कूटियाँ की गई बरामद*
*अभियुक्त गाड़ी कलेक्शन करने का था शौक़ीन व नशे का था आदि, नशे की पूर्ति के लिए चोरी करता था गाड़ियां*
*अभियुक्त के खिलाफ़ देहरादून के विभिन्न थानों में पंजीकृत है वाहन चोरी के कई मामले
देहरादून। थाना वसंत विहार में घटित वाहन चोरी की घटनाओं के अनावरण हेतु *वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून* द्वारा थानाध्यक्ष बसंत विहार को टीम में गठित कर तत्काल प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे।
इस पर गठित टीम द्वारा 22 दिसंबर 23 को मलिक चौक फॉरेस्ट कॉलोनी गेट पर चेकिंग के दौरान एक कार चालक को चेकिंग हेतु रोका गया। गाड़ी पर नंबर प्लेट ना होने पर पूछताछ की गई तो कार चालक स्पष्ट बात ना बताकर पुलिस को गुमराह करने लगा। शक होने पर सख़्ती से पूछताछ करने पर उसने बताया कि उक्त कार उसके द्वारा 20 दिसंबर 23 को बसंत विहार एनक्लेव से रात्रि में चोरी की गई थी। उक्त कार के नंबर प्लेट को उतार कर कार चाय बागान खंडहर के पास छुपा रखी थी ।
अभियुक्त द्वारा पुलिस को बताया गया कि उसने शहर से और भी गाड़ियां चुराई है, अभियुक्त द्वारा चायबागान खंडहर के अंदर से 04 एक्टिवा एवं 01 डीआईओ होंडा एक्टिवा कुल 06 वाहन बरामद कराए। अभियुक्त को अंतर्गत धारा 379 /411 आईपीसी व 41/102 सीआरपीसी में गिरफ्तार किया गया अभियुक्त को मान्य न्यायालय पेश किया जाएगा।
*पूछताछ का विवरण* – पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि उसे गाड़ी कलेक्शन का शौक है तथा मैं नशा करता हूं उक्त नशे का शौक पूरा करने के लिए मैं गाड़ियां चोरी करता रहता हूं उपरोक्त सभी गाड़ियां मैंने नशे में चोरी की एवं उपरोक्त सभी गाड़ियों को कुछ समय बाद सहारनपुर बेचकर जाता इससे पहले पकड़ा गया
*नाम पता अभियुक्त*
सुदन थापा पुत्र संत बहादुर थापा निवासी 321 फेस सेकंड वसंत विहार देहरादून उम्र 24 वर्ष
*बरामदगी वाहन*
(1) Uk 07BK 2847 कार सुजुकी रंग सिल्वर कलर
(2) Uk 07 BN 9348 एक्टिवा रंग ग्रे
(3) Uk 07 AP 3562 Dio होंडा रंग काला
(4) Uk 07 BZ 8501 एक्टिवा रंग सिल्वर
(5) Uk 07Z 3866 होंडा एक्टिवा रंग काला
(6) Uk 07 AZ 3069 स्कूटी होंडा एक्टिवा रंग सफेद