*सड़क किनारे अतिक्रमण करने वाले रेडी /ठेली तथा नो पार्किंग में खड़े वाहनों पर की गई चलानी कार्रवाई*
मसूरी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के सभी थाना प्रभारियों को अतिक्रमण के ख़िलाफ़ कार्रवाई करने के दिए सख़्त निर्देश के क्रम में मसूरी में लाइब्रेरी चौक, पिक्चर पैलेस, लडोर के आसपास सड़क किनारे अवैध रूप से अतिक्रमण करने वाले रेडी- ठैली व दुकानों को हटाया गया।
यातायात को सुचारू रूप से चलाएं जाने व नो पार्किंग जोन में खड़े बाहनों को टो कर मसूरी पुलिस द्वारा चालानी कार्रवाई की गई। जिसमें धारा 81 पुलिस एक्ट के कुल-13 चालान ,कुल धनराशि- 3500-/ रूपए वसूल किए साथ ही मोटर वाहन अधिनियम के तहत कल 26 चालान संयोजन 24000-/ रुपए बतौर जुर्माना वसूला गया !
सड़क किनारे दुकान लगाने वाले दुकानदारों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए सड़क किनारे रेडी- ठेली को हटाने के संबंध में कार्रवाई लगातार प्रचलित है !