देहरादून। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने पुलिस लाइन देहरादून में सैनिक सम्मेलन में सितंबर में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 32 पुलिस कर्मचारियों को मैन ऑफ द मंथ के अवार्ड से सम्मानित किया।
सैनिक सम्मेलन के दौरान एसएसपी ने सभी थानो व शाखाओं से आये पुलिस कर्मियों से उनकी समस्याओं के सम्बन्ध में जानकारी भी ली। उपस्थित पुलिस कर्मियों से वार्तालाप करते हुए उनकी समस्याओं का संज्ञान लिया गया। सम्मेलन के दौरान एसएसपी अजय कुमार ने समस्त अधिकारी/कर्मचारीगणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि पुलिस से जनता की बहुत अपेक्षा रहती है। जिस कारण एक पुलिसकर्मी को सदैव अपने कर्तव्य पालन के दौरान सहज रहते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि पुलिस कर्मचारी अपनी ड्यूटी के दौरान व्यवहार एवं आचरण को संयमित रखते हुए पूरी सतर्कता के साथ अपने कर्तव्यों का पालन करें।