देहरादून: अपर पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार उत्तराखंड पुलिस के नए डीजीपी होंगे। फिलहाल उन्हें कार्यवाहक डीजीपी बनाया गया है।
बुधवार को इस संबंध में अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी की ओर से आदेश जारी किया गया है। पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार 30 नवंबर को अधिवर्षता आयु पूर्ण करने के बाद सेवानिवृत्त हो रहे हैं। ऐसे में 1996 बैच के आइपीएस अभिनव कुमार को एक दिसंबर से अग्रिम आदेशों तक पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड के पद का अतिरिक्त पदभार प्रदान किया गया है।