उत्तरकाशी। उत्तरकाशी के सिलक्यारा-डंडालगांव के बीच निर्माणाधीन सुरंग के एक हिस्से के टूटने की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जिला प्रशासन, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के अधिकारियों से संपर्क साध कर हादसे की जानकारी ली।
मुख्यमंत्री का कहना है कि घटना की जानकारी मिलने के बाद से वो लगातार जिला प्रशासन, कमिश्नर, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के अधिकारियों के संपर्क मे हैं। सभी लोग इस समय रेस्क्यू के कार्य में लगे हैं। उनकी ईश्वर से प्रार्थना है कि सभी फंसे हुए लोग सुरक्षित बाहर निकल जाएं।
उल्लेखनीय है कि आज सुबह 5 बजे यह हादसा होने की सूचना मिली। एसडीआरएफ और अन्य बचाव दल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए है। सिलक्यारा की ओर सुरंग के द्वार से 200 मीटर की दूरी पर यह भूस्खलन हुआ है, जबकि जो मजदूर काम कर रहे थे वो वाहन द्वार के 2800 मीटर अंदर हैं। उत्तरकाशी के प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि सुरंग में भूस्खलन से करीब 36 मजदूरों के फंसने की पुष्टि हुई है। फिलहाल इस घटना में अभी तक कोई बुरी खबर नहीं आई है।
सेनानायक SDRF, मणिकांत मिश्रा द्वारा तत्काल निरीक्षक जगदम्बा विजलवान के नेतृत्व में एसडीआरएफ रेस्क्यू टीमों को मय आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के घटनास्थल में रेस्क्यू कार्य में जुटे हें। अन्य बचाव इकाइयों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए युद्धस्तर पर राहत एवं बचाव कार्य चल रहा है।