देहरादून। हरिद्वार में पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के आह्वान पर आयोजित रक्तदान शिविर में तीन लोग रक्दान के लिए हरियाणा से हरिद्वार पहुंचे और रक्तदान किया।
पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के रक्तदान अभियान में हुए शामिल
पूर्व सीएम त्रिवेंद्र को जब इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने फोन पर तीनों व्यक्तियों का आभार जताया और भविष्य में होने वाले रक्तदान कार्यक्रमों के लिए प्रेरित किया। ये तीनों व्यक्ति रोहतक, सोनीपत और पानीपत से आए थे। रक्तदान और फिर गंगा स्नान के बाद वे वापस लौट गए।