देहरादून। राज्य में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के अन्तर्गत 01 अक्टूबर को सुबह 10 बजे सभी शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में एक साथ वृहद स्वच्छता श्रमदान किया जाएगा।
पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, जल शक्ति मंत्रालय तथा आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय भारत सरकार के स्तर से संयुक्त तत्वाधान में आयोजित ‘‘स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के अन्तर्गत ‘ 01 अक्टूबर को 01 घण्टा श्रमदान’ का आयोजन प्रातः 10 बजे राज्य के सभी ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में एक साथ वृहद स्तर पर आयोजित किया जायेगा।
निदेशक स्वजल/मिशन निदेशक स्वच्छ भारत मिशन (ग्रा) कर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि 1 अक्टूबर को 01 घण्टा श्रमदान हेतु नगरीय निकायों में न्यूनतम 2 स्थल और प्रति ग्राम पंचायत में न्यूनतम 1 स्थल का चयन किया जाना है एवं प्रत्येक चयनित स्थल को एक विशिष्ट पहचान प्रदान करते हुये निर्धारित पोर्टल पर दिनांक 26 सितम्बर तक अपलोड किया जायेगा।
स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत छात्रों को किया जागरूक
आज सोमवार को नगर पालिका परिषद विकास नगर द्वारा स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत पालिका परिसर से मुख्य बाजार पहाड़ी गली चौक तक एक भव्य रैली का आयोजन किया गया।
इसके अलावा नगर पालिका परिषद डोईवाला में नगर पालिका की टीम ने समस्त डोईवाला क्षेत्र के स्कूल में जाकर “आओ स्वच्छता को अपनाये, गीला, सूखे कूड़े को अलग-अलग कर पर्यावरण स्वच्छ बनाएं’ का संदेश दिया। नगर पंचायत अगस्त्यमुनि द्वारा “स्वच्छता ही सेवा” कार्यक्रम के अंतर्गत आज सोमवार को राजकीय बालिका इंटर कॉलेज अगस्त्यमुनि एवं केंद्रीय विद्यालय अगस्त्यमुनि में स्कूल के बच्चों के बीच पेंटिंग/निबन्ध/स्लोगन/कविता प्रतियोगिया कराई गई।