देहरादून। पुलिस उपमहानिरीक्षक जीआरपी पी रेणुका देवी की अध्यक्षता में जीआरपी मुख्यालय हरिद्वार के सभागार में अपराध समीक्षा बैठक और अधिकारी-कर्मचारी सम्मेलन आयोजित किया।
सभागार में एस0ओ0जी0 द्वारा बरामद रेल यात्रियों के गुमशुदा 115 मोबाईल फोन (कीमत लगभग 20 लाख) को उनके स्वामियों को वितरित किये गये। इसके अतिरिक्त रेलवे स्टेशन योगनगरी ऋषिकेश जनपद देहरादून में एक यात्री मनोज निवासी टनकपुर जनपद चम्पावत के जहरखुरानी का शिकार होने पर रेलवे स्टेशन योगनगरी ऋषिकेश चाय के स्टाल लगाने वाले श्रीराम द्वारा अभियुक्त की पहचान करने पर अभियोग के सफल अनावरण कराने में पुलिस का सहयोग करने पर सम्मानित/पुरस्कृत किया गया।
तत्पश्चात् सम्मेलन में उपस्थित सभी कार्मिको का सम्मेलन लेकर उनकी व्यक्तिगत/विभागीय समस्यायें पूछी गयी व उनके निस्तारण हेतु पुलिस अधीक्षक, जीआरपी को निर्देशित किया गया।
थानावार अपराध समीक्षा करते हुये बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों को निम्न दिशा-निर्देश दिये
• वर्तमान में रेलवे ट्रैको पर लोहे का खम्भा, गैस सिलेण्डर आदि रखे जाने की घटनायें प्रकाश में आ रही है। इसके अतिरिक्त नशा करने वाले एवं आवारा किस्म के लोग रेलवे ट्रैको पर बैठे रहते है इनको हटाने हेतु आर0पी0एफ व जनपदीय पुलिस से समन्वय स्थापित कर समय-समय पर रेलवे ट्रैको की पैट्रोलिंग/चैकिंग की जाए।
• सभी विवेचक गवाहो एवं गिरफ्तार अभियुक्तो का पूर्ण पता/आधार नम्बर/मो0नं0 आरोप पत्र में अवश्य लिखे।
• जहरखुरानी के अभियोगों में प्रकाश में आयी प्रतिबन्धित दवाईयों के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी कर सम्बन्धित के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही की जाये।
•चोरी,चेन स्नैचिंग,जहरखुरानी आदि घटनाओं का अनावरण करने एवं बरामदगी प्रतिशत बढाने एवं इन घटनाओं को रोकने हतु एक्शन प्लान बनाने हेतु निर्देशित किया गया।
• NAFIS SOFTWARE में शत-प्रतिशत अभियुक्तो के फिंगर प्रिन्ट अपलोड करने हेतु निर्देशित किया गया।
• रेलवे स्टेशनों व ट्रेनों मे यात्रियों को जागरूक करने हेतु प्री-रिकोर्डड जागरूकता सन्देश बनाकर प्रसारित करने हेतु निर्देशित किया गया।
• ट्रेनो में एस्कोर्ट ड्यूटी हेतु नियुक्त कार्मिको को रोटेशनवार नियुक्त करने एवं एस्कोर्ट ड्यूटी से वापस आने पर फीडबैक लिये जाने हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया।
• जिन ट्रेनों में चोरी की घटनायें लगातार बढ रही है, उनको चिन्हित कर एस्कोर्ट डयूटियां बढाये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
• पैण्डिंग विवेचनाओं का शीघ्र निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया।
• शराब पीकर ट्रेन मे यात्रा करने वालो के विरूद्ध एल्कोमीटर से चालान की कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
• बी0डी0एस/ श्वान दल से भी रेलवे स्टेशनों पर चैकिंग की कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
• उत्तराखण्ड पुलिस एप/गौरा शक्ति एप/जीआरपी के महत्वपूर्ण नम्बर/हेल्पलाईन नम्बर- 1090/1930/182/112/ सी0ई0आई0आर0 पोर्टल आदि का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने हेतु निर्दशित किया गया।
• ई-बीट बुक को अद्यावधिक करने हेतु निर्देशित किया गया।
• सभी कार्मिको को अनुशासन में रहकर ड्यूटी करने एवं अनुशासन हीनता करने पर कार्मिक के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
• सभी विवेचको को IO APP का शत-प्रतिशत उपयोग करने एवं अधीनस्थो को भी जानकारी देने हेतु निर्देशित किया गया।
• आपराधिक घटनाओं की विवेचना एवं आतंकवादी घटना, भगदड, आगजनी, आदि होने पर पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी एस0ओ0पी0 के अनुसार कार्यवाही करने व अधीनस्थो को भी अवगत कराकर समय-समय पर मॉकड्रिल कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
समीक्षा बैठक के उपरान्त वर्ष 2024 में एनडीपीएस एक्ट में पंजीकृत मुकदमो में 03 कार्मिकों एवं कांवड मेला-2024 मे उत्कृष्ट कार्य करने पर 15 कार्मिकों को प्रशस्ति पत्र देकर नकद धनराशि से पुरस्कृत किया गया।
उक्त अपराध गोष्ठी में श्रीमती सरिता डोबाल, पुलिस अधीक्षक, जी0आर0पी0, श्री स्वप्निल मुयाल, पुलिस उपाधीक्षक जी0आर0पी0 सहित समस्त जी0आर0पी0 थानों एवं चौकियों के प्रभारी उपस्थित रहे।