देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलजा ने ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) से अनुमति लिए बिना प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा द्वारा प्रदेश से लेकर ब्लॉक तक संगठन में की गई नियुक्तियों को रद कर दिया है।
प्रभारी कुमारी सैलजा की ओर से की गई कार्रवाई को इस कार्रवाई के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।
कुमारी सैलजा की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि, मेरे संज्ञान में आया है कि उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस संगठन व जिला/ब्लॉक संगठन में कुछ स्थायी और अस्थायी नियुक्तियां की गई हैं। ऐसी सभी नियुक्तियां जो एआईसीसी की मंजूरी के बिना की गई है, उन सभी नियुक्तियों को तुरंत रद किया जाता है।