गिरोह के सरगना द्वारा पूर्व में पटेलनगर क्षेत्र में भी कार शोरूमों में चोरी की घटनाओ को दिया गया था अजांम
देहरादून। देहरादून पुलिस ने मध्य प्रदेश के अंतर्राज्यीय चोर गिरोह को गिरफ्तार करने में कामयाबी पायी है। कार शो रूमों में हुई नकबजनी की दो अलग-अलग घटनाओं का पुलिस ने खुलासा किया है। घटनाओं को अंजाम देने वाले अंतर्राज्यीय चोर गिरोह के सरगना समेत चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के कब्जे से घटना में चोरी की गई नकदी, लैपटाप और अन्य सामान बरामद किया गया है।
7 अगस्त को तरसेम लाल राणा, मैनेजर डीपीएम हुंडई शोरूम, हरिद्वार बाई पास रोड व प्रमोद कुमार, मैनेजर मारुती नेक्सा शोरूम हरिद्वार बाईपास रोड, देहरादून द्वारा थाना नेहरू कालोनी पर आकर एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया था। इसमें उन्होंने बताया कि रात्रि में उनके शोरूमों में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा ताला तोड़कर चोरी की घटनाएँ की गयी है। इस तहरीर पर थानाध्यक्ष नेहरू कॉलोनी तत्काल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे तथा वादीगणो से शोरूमों में घटित चोरी की घटना के सम्बंध में जानकारी ली। उनके द्वारा दी गई तहरीर पर तत्काल मुकदमा पंजीकृत किया गया।
एक ही रात में लगातार दो शोरूमों में हुई चोरी की घटना की गंभीरता के दृष्ग्गित वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा घटनाओं के खुलासे के लिये थानाध्यक्ष नेहरू कालोनी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। थानाध्यक्ष नेहरू कालोनी के नेतृत्व में अलग-अलग टीमों का गठन किया गया। गठित टीमों द्वारा घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर घटनास्थलों तथा उनके आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों को चैक किया गया तथा सीसीटीवी फुटेज से प्राप्त संदिग्ध व्यक्तियों के हुलिये की पहचान के लिए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। साथ ही मैन्युअल पुलिसिंग करते हुए गैर जनपद व गैर प्रांत से पूर्व में इस प्रकार की घटनाओं में शामिल अभियुक्तों के संबंध में जानकारियां ली गई।
पुलिस को पता चला कि 8 अगस्त को शोरूमों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले अभियुक्त फिर से देहरादून आये है। जो सम्भवतः किसी अन्य घटना को अजांम दे सकते हैं, जिस पर पुलिस टीम द्वारा सघन चैकिंग अभियान चलाते हुए जोगीवाला क्षेत्र से घटना में शामिल 04 अभियुक्तों (1)- मेवालाल मोहिते पुत्र घिसीलाल (2)-सुनील मोहिते पुत्र तुलशीराम मोहिते (3)- देव सिंह सोलंकी पुत्र अनार सिंह सोलंकी (4)-सुरेश उर्फ सूरज महत्व पुत्र होसी मोहिते को गिरफ्तार किया गया। उनके कब्जे से थाना नेहरू कॉलोनी क्षेत्र में नैक्सा शोरूम व डीपीएम हुंडई शोरूम में हुयी चोरियों से सम्बन्धित सामान तथा चोरी में प्रयुक्त इलैक्ट्रिक कटर व अन्य सामान बरामद हुआ। पूछताछ में मेवालाल ने शो रूम में चोरी की बात कबूल की। इनमें से सुनील मोहिते जिला बलसाड़ गुजरात और बाकी तीनों अभियुक्त मध्य प्रदेश खड़वा जिला के निवासी हैं।