देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में हो रही भारी बारिश के संबंध में देर रात्रि सचिव आपदा प्रबंधन से फोन पर वार्ता कर अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों एवं राहत व बचाव कार्यों की जानकारी प्राप्त की। केदारनाथ में भीमबली में एमआरपी के पास 20 से 25 मीटर पैदल रास्ता वाशआउट हो गया हैऔर रास्ते में बड़े -बड़े बोल्डर आ गये है। येलो अलर्ट के कारण एक अगस्त को भी कक्षा एक से 12 वीं तक विद्यार्थियों की छुट्टी कर दी गई है।
मुख्यमंत्री के पूर्व में दिए गए निर्देशों के अनुरूप जिला प्रशासन,NDRF एवं SDRF की टीमों को अलर्ट पर रखा गया है। श्री केदारनाथ धाम की यात्रा कर रहे श्रद्धालुओं को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया है। आपदा की दृष्टि से राज्य में जो संवेदनशील क्षेत्र हैं उनकी मॉनिटरिंग सीएम स्वयं भी कर रहे हैं और अधिकारियों के साथ लगातार संपर्क में हैं।
सीएम ने कहा कि मौसम विभाग द्वारा कई स्थानों पर भारी वर्षा का अलर्ट जारी किया गया है, उन्होंने समस्त प्रदेशवासियों से अपील की है कि आवश्यक कार्य होने पर ही घरों से निकलें। प्रदेशवासियों एवं राज्य में आने वाले यात्रियों की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।
मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए रेड अलर्ट के चलते एवं आयुक्त गढ़वाल मंडल द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में चार धाम यात्रियों की सुरक्षा के दृष्टिगत दिनांक 01 अगस्त 2024 को चार धाम यात्रा के जो यात्री संबंधित जनपद में पहुँच गये हैं उनकी आगे यात्रा के लिए संबंधित ज़िले की ज़िलाधिकारी अपने स्तर से निर्णय लेंगे।हरिद्वार तथा ऋषिकेश में स्थित पंजीकरण केंद्र में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया कल स्थगित रहेगी।
आज केदारनाथ में भारी बारिश के कारण भीमबली में एमआरपी के पास 20 से 25 मीटर पैदल रास्ता वाशआउट हो गया है,और रास्ते में बड़े -बड़े बोल्डर आ गये है। मौक़े पर रेस्क्यू टीमें तैनात है। लगभग 200 यात्रियों को भीमबली GMVN में सुरक्षित रोका गया है।
सेक्टर गौरीकुंड द्वारा सूचना प्राप्त हुई है कि नदी का जल स्तर बढने के कारण मंदिर खाली करवा दिया गया है। सभी को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया है।कोई जन हानि की सूचना नहीं है।
सेक्टर सोनप्रयाग द्वारा सूचना प्राप्त हुई है कि नदी का जल स्तर बड़ने के कारण पार्किंग खाली करा दी गई है कोई जन हानि की सूचना नहीं है।
उधर, जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्बयाल तथा एसएसपी प्रमेन्द्र डोभाल ने हॉस्पिटल पहुंचकर घायलों का हालचाल जाना तथा डॉक्टरों को दिए बेहतर बेहतर इलाज के निर्देश. डीएम ने निर्देश दिए कि उपचार में किसी भी प्रकार की कमी न हो।
गौरतलब है कि अति विरष्टि के कारण मकान की छत गिर जाने से आस मुहम्मद (आयु 10 वर्ष ) निवासी भौरी ढेरा तथा नगमा (आयु 8 वर्ष ) की मोके पर ही मृत्यु हो गई है.इसके अतिरिक्त 6 घायल व्यक्तियों को मैक्स हॉस्पिटल लंढोरा भेजा गया है।
वर्तमान में नदियों का जलस्तर
अलकनंदा
वार्निंग लेवल – 626.000 मी0
डेंजर लेवल – 627.000 मी0
रेकॉर्डेड लेवल- 623.85 मी0
मंदाकिनी रुद्रप्रयाग
वार्निंग लेवल – 625.000 मी0
डेंजर लेवल – 626.000 मी0
रेकॉर्डेड लेवल- 623.000 मी0
मंदाकिनी गौरीकुंड
वार्निंग लेवल – 1975.06 मी0
डेंजर लेवल – 1976.00 मी0
रेकॉर्डेड लेवल- 1975.00 मी0