नैनीताल।। कुमाऊं मंडल के सहायक अध्यापक एलटी-स्नातक वेतनक्रम की तबादला सूची जार हो गई है। सामान्य और महिला शाखा में विभिन्न श्रेणियों में 442 शिक्षकों के तबादले किए हैं।
सामान्य शाखा में सुुगम से दुर्गम क्षेत्र में अनिवार्य स्थानांतरण 20, दुर्गम क्षेत्र से सुुगम में अनिवार्य स्थानांतरण 16, गंभीर रुप से रोगग्रस्त/विकलांगता के आधार पर अनुरोध की श्रेणी 43, मानसिक रुप से विक्षिप्त एंव लाचार बच्चों के माता-पिता द्वारा अनुरोध की श्रेणी 8 उत्तराखंड सरकार की सेवा में कार्यरत पति/पत्नी द्वारा सामान्य श्रेणी के क्षेत्र में तैनाती हेतु अनुरोध की श्रेणी में 32, विधवा, विधुर परित्यक्ता एवं तलाकशुदा तथा वरिष्ठ कार्मिकों द्वारा अनुरोध की श्रेणी में 25, अुनरोध के आधार पर दुर्गम से दुर्गम में 255 और अुनरोध के आधार पर सुगम से दुर्गम में एक शिक्षक का स्थानांतरण किया गया है।