प्रॉपर्टी के कमिशन को लेकर हुए विवाद के चलते दिया गया था हुआ था प्रयास
अपहृत युवक को रास्ते में ही छोड़कर भाग गए थे अभियुक्त
देहरादून। थाना नेहरू कालोनी के अंतर्गत प्रापर्टी के कमीशन को लेकर हुए विवाद के चलते तीन अभियुक्तों ने एक युवक का अपहरण का प्रयास किया। पुलिस की त्वरित कार्रवाई के कारण तीनों अभियुक्त अपहृत युवक को रास्ते में छोड़कर भाग गए। पुलिस ने तीनों अभियुक्तों को तत्काल गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस को 112 कंट्रोल रूम के माध्यम से कुछ अज्ञात लड़कों द्वारा एक युवक को तमंचा दिखाकर अपहरण कर ले जाने की सूचना प्राप्त हुई l सूचना की गंभीरता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी थाना क्षेत्रों में सघन चेकिंग अभियान चलाकर शीघ्र घटना का अनावरण करने के निर्देश दिए गए l जिस पर थानाध्यक्ष नेहरू कॉलोनी द्वारा थाना स्तर से अलग- अलग टीमें गठित कर आने जाने वाले वाहनों की सघन चेकिंग सुनिश्चित की गई।
पुलिस की सघन चेकिंग देख अभियुक्त अप्रहृत व्यक्ति को दून यूनिवर्सिटी रोड पर छोड़कर फरार हो गए l घटना के संबंध में वादी की तहरीर के आधार पर थाना नेहरू कॉलोनी पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया।
गठित टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए घटना में शामिल एक अभियुक्त प्रशांत पंडित को घटना में प्रयुक्त तमंचा 315 बोर के साथ दून यूनिवर्सिटी रोड से गिरफ्तार किया गया। उससे पूछताछ के बाद 02 अन्य अभियुक्तों मयंक अग्रवाल तथा शशांक साहू को अजबपुर फ्लाईओवर के नीचे से गिरफ्तार किया गया। घटना में शामिल एक विधि विवादित किशोर को पुलिस संरक्षण में लिया गया। अभियुक्तों से पूछताछ में प्रॉपर्टी के कॉमिशन को लेकर हुए विवाद में उनके द्वारा उक्त घटना को अंजाम दिया जाना प्रकाश में आया है।