हरिद्वार। कोर विवि में हरिद्वार से भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज जनप्रतिनिधियों के साथ संवाद किया। आज लोकसभा हरिद्वार में ‘विकास की बात, जनप्रतिनिधियों के साथ’ कार्यक्रम के तहत जिला हरिद्वार के ग्राम, क्षेत्र एवं जिला पंचायत जनप्रतिनिधियों की बैठक ली।
बैठक में उन्होंने कहा कि हम चुनावी अभियान के चरम पर हैं और पिछले कई दिनों से जो स्नेह लोगों ने मुझपर बरसाया है, वो अतुलनीय है। ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास’ ही “विकसित भारत” का सपना साकार करेगा। इसी विजन के साथ लोग भाजपा से जुड़ रहे हैं।
त्रिवेंद्र ने कहा कि ग्राम, क्षेत्र और जिला पंचायतों का बल ही मेरी ताकत है। मेरे साथ हजारों कार्यकर्ताओं की ऊर्जा है। गांव गांव, क्षेत्र क्षेत्र, जिले जिले में मोदी सरकार के जनकल्याणकारी कामों का प्रचार प्रसार सभी को मिलकर करना है। कहते हैं कि माहौल अनुकूल हो तो लंबी छलांग मारनी चाहिए। मुझे लगता है, 19 अप्रैल को मेरे हरिद्वार लोकसभा के सभी देवतुल्य मतदाता भाजपा को केवल जिताने के मिशन से मतदान केंद्र नहीं जाएंगे। बल्कि वे चाहेंगे कि भाजपा 5 लाख से भी अधिक वोटों से जीते।
इस कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य, बीडीसी सदस्य और ग्राम प्रधान मौजूद रहे। प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत, ब्लॉक प्रमुख लुबना राव, प्रमुख करुणा करनवाल , ब्लॉक प्रमुख कोमल को जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी द्वारा स्मृति चिन्ह देकर और भाजपा की टोपी पहनकर को सम्मानित किया गया।
जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी ने कहा कि भाजपा के पारदर्शी शासन में सभी क्षेत्रों का समग्र विकास हो रहा है। सभी ग्रामवासी भाजपा के पक्ष में मतदान करके भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में अपना योगदान देना चाहते हैं।
कार्यक्रम में उपस्थित रहने वालों में प्रधान रणवीर सिंह ,भीम सिंह ,दीपक चौधरी ,संजीव पुंडीर ,उपदेश राठी ,अमरपाल, संसार अली, राजेश कुमार, सुरेंद्र ,श्यामलाल, बबलू ,शिवकुमार ,मुकेश, कन्हैयालाल सैनी, रोहिदास सैनी, पदम सिंह, निशु सिंह, सुनील कुमार ,महावीर सिंह चौहान, रामपाल चौहान ,राकेश कुमार, पप्पू प्रधान ,विपिन ,युधिष्ठिर त्यागी, राजेश कुमार, तहसीन ,सरवन ,नरेंद्र कुमार, यूनुस प्रधान, शहजाद ,मदनपाल, अमीर आजम, जोगिंदर कुमार, तेल राम ,देवराज गौतम, अजय कुमार ,मांगेराम ,मुंतज़िर बीडीसी, देवानंद बीडीसी, सुफियान प्रधान, सदाकत प्रधान, जुनैद प्रधान धारा सिंह बीडीसी ,साजिद अली प्रधान, जुल्फिकार प्रधान, शौकत अली प्रधान आदि जिला पंचायत सदस्य बीडीसी सदस्य एवं ग्राम प्रधान उपस्थित रहे।