एक प्रकरण साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन को प्राप्त हुआ जिसमें शिकायतकर्ता प्रियंका नेगी के साथ अज्ञात अभियुक्तो द्वारा स्वंय को BRANDLOOM DIGITAL MARKETING नामक कम्पनी का एग्जूटिव बताते हुये यू ट्यूब वीडियो लाईक एवं सब्स्क्राईब करने के नाम पर जल्दी पैसा कमाने का लालच देकर शिकायतकर्ता से धोखाधड़ी से विभिन्न बैक खातो में लगभग 18,11,000/- (अठारह लाख ग्यारह हजार रुपये) की धनराशि की ठगी करने सम्बन्धी शिकायत के आधार पर साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन देहरादून आईटी एक्ट बनाम अज्ञात का अभियोग पंजीकृत किया गया।
अभियोग में अभियुक्तों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु गठित टीम द्वारा घटना में प्रकाश में आया कि कुछ धनराशि पीड़िता द्वारा यस बैंक के एक एकाउण्ट में जमा करायी गयी थी जो बाद में आईसीआईसीआई बैंक शाखा नवलगढ़ जिला सीकर के खाते में ट्रांस्फर की गयी ।
यह खाता अभियुक्त कादिर खान पुत्र फारूख खान निवासी वार्ड नं0 3, निकट उच्च माध्यमिक विद्यालय, ग्राम चूड़ीमियां तहसील लक्षमण गढ़ थाना बलारा जिला सीकर राजस्थान के नाम पर होना पाया गया तथा उक्त खाते का एसएमएस एलर्ट नम्बर अनीस खान पुत्र असलम निवासी मेन बाजार के पास, ग्राम चूड़ीमियां तहसील लक्षमण गढ़ थाना बलारा जिला सीकर राजस्थान के नाम पर होना पाया गया । पुलिस टीम को तुरन्त राजस्थान उक्त लोगों से पूछताछ एवं विवेचना हेतु रवाना किया गया ।
शुरुआती जांच के दौरान पता चला है कि 2 करोड़ रुपये से अधिक का विवादित लेनदेन है जो भारत से बाहर पैसा भेजने के इस घोटाले में शामिल है।
यूट्यूब वीडियो लाईक एवं सब्स्क्राईब करने के नाम पर जल्दी पैसा कमाने का लालच (अपराध का तरीका) : –
अभियुक्तगणों द्वारा फर्जी वैब साईट तैयार कर स्वंय को BRANDLOOM DIGITAL MARKETING का नामक कम्पनी का एग्जूटिव बताते हुये यू ट्यूब वीडियो लाईक एवं सब्स्क्राईब करने के नाम पर जल्दी पैसा कमाने का लालच देकर धोखाधडी की गयी तथा धोखाधडी से प्राप्त धनराशि को विभिन्न बैक खातो में प्राप्त कर उक्त धनराशि का प्रयोग करते है । अभियुक्तगणो द्वारा उक्त कार्य हेतु फर्जी सिम आईडी कार्ड का प्रयोग कर अपराध कारित किया जाता है ।
अभियुक्त द्वारा विभिन्न मोबाईल हैण्डसेट, सिम कार्ड व फर्जी बैंक खातों का प्रयोग किया जाता है। कुछ पीडितों से एक मोबाईल फोन, सिम कार्ड व बैंक खाते का प्रयोग कर धोखाधड़ी करने के बाद इनके द्वारा नये सिम, मोबाईल हैण्डसैट व बैंक खातों का प्रयोग किया जाता है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एस0टी0एफ0 उत्तराखण्ड आयुष अग्रवाल द्वारा जनता से अपील की है कि ऑनलाईन जॉब हेतु किसी भी फर्जी वेबसाईट, मोबाईल नम्बर, लिंक आदि का प्रयोग ना करें। किसी भी प्रकार के ऑनलाईन जॉब हेतु आवेदन करने से पूर्व उक्त साईट का पूर्ण वैरीफिकेशन स्थानीय बैंक, सम्बन्धित कम्पनी आदि से भलीं भांति इसकी जांच पड़ताल अवश्य करा लें तथा गूगल से किसी भी कस्टमर केयर नम्बर सर्च न करें।
किसी भी प्रकार के लालच में आकर अपनी मेहनत की कमाई को न उड़ने दें। कोई भी शक होने पर तत्काल निकटतम पुलिस स्टेशन या साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन को सम्पर्क करें । वित्तीय साईबर अपराध घटित होने पर तुरन्त 1930 नम्बर पर सम्पर्क करें ।