कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत की मांग पर पुत्र वीरेंद्र को मिलेगा राजनीति में आने का मौका
23 मार्च को रामपुर तिराहे से देहरादून तक हरीश रावत के रोड शो में पुत्र वीरेंद्र की कराएंगे राजनीतिक लांचिंग
देहरादून। उत्तराखंड में कांग्रेस के टिकट हालांकि अभी फाइनल नहीं हुआ है। लेकिन सूत्र बताते हैं कि हरिद्वार से काफी जद्दोजहद के बाद आखिर कांग्रेस आलाकमान पूर्व सीएम और वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरीश रावत के पुत्र वीरेंद्र को टिकट देने पर राजी हो गया है। इस पर 23 मार्च को हरीश रावत अपने पुत्र वीरेंद्र रावत की रोड शो के जरिए राजनीतिक लांचिंग कराएंगे। संभवतः एक दो दिन में कांग्रेस आलाकमान प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर देगा। उधर, नैनीताल सीट से कांग्रेस फिर से महेंद्र पाल पर दांव चल रही है।
कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि आज भी पार्टी आलाकमान ने उत्तराखंड की दो सीटों हरिद्वार और नैनीताल पर प्रत्याशी तय करने को मंथन किया। हरीश रावत अभी तक दिल्ली में ही मौजूद हैं। हरीश रावत के तर्क के बाद आखिर कांग्रेस आलाकमान उनके पुत्र वीरेंद्र को हरिद्वार सीट पर प्रत्याशी बनाने को राजी हो गया है। जबकि नैनीताल सीट से महेंद्र पाल को टिकट देने की बात फाइनल समझी जा रही है।
शुक्रवार को हरीश रावत ने पार्टी के वरीय नेताओं से स्वयं चुनाव लड़ने में असमर्थता जताते हुए अपने पुत्र वीरेंद्र रावत को टिकट देने का दबाव बनाया। इस पर आलाकमान के सहमति के बाद अब हरिद्वार से हरीश रावत के पुत्र वीरेंद्र ही भाजपा के प्रत्याशी पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत से चुनाव में मुकाबला करते नजर आएँगे।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत 23 मार्च को अपने पुत्र वीरेंद्र को राजनीति में पदार्पण कराने के लिए दिल्ली से लौटते हुए हरिद्वार जिले में प्रवेश करने से पहले रामपुर में शहीद स्थल पर नमन करेंगे। वहां से रोड शो की शक्ल में उनका काफिला पूरे हरिद्वार क्षेत्र में जगह-जगह कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मिलते हुए देहरादून पहुंचेगा। इस कार्यक्रम के तहत हरीश रावत सुबह 10 बजे रामपुर तिराहा शहीद स्थल से चुनावी अभियान का श्रीगणेश करेंगे। रुड़की, हरिद्वार होते हुए रात 8 बजे तक देहरादून रिस्पना पुल, हरिद्वार रोड पहुंचेंगे।