देश में आम चुनाव में डिजिटली नामांकन को आवेदन करने वाले भाजपा के पहले प्रत्याशी बने त्रिवेंद्र सिंह रावत
नामांकन के लिए आवेदन का ऑनलाइन विकल्प चुन कर पेश की नजीर
देहरादून, 22 मार्च। पूरे देश में डिजिटल माध्यम से नामांकन के लिए आवेदन करने वाले भाजपा के पहले प्रत्याशी हैं हरिद्वार प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत। नामांकन के तीसरे दिन भाजपा के हरिद्वार से प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने डिजिटल माध्यम से दोपहर डेढ़ बजे कंम्प्टूयर का बटन दबाकर नामांकन पत्र के लिए आवेदन दाखिल किया। इस तरह से त्रिवेंद्र सिंह रावत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया के ब्रांड एंबेसडर के भी बन गए हैं।
डिजिटली रूप से नामांकन कराने पर ना कोई शोर-शराबा, ना शक्ति प्रदर्शन और ना यातायात जाम करते हुए रोड शो कुछ नहीं करना पड़ा। हरिद्वार में भाजपा के चुनाव कार्यालय में बैठकर ऑनलाइन विकल्प से नामांकन के लिए आवेदन कर पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शुक्रवार को आम चुनाव में भी डिजिटल इंडिया की एक पहल की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया के नारे पर अमल करते हुए वह इस अभियान के ‘ब्रांड एंबेसडर’ साबित हुए। खास बात ये है कि इस विकल्प को चुनने का त्रिवेंद्र सिंह रावत ने खुद ही निर्णय लिया था। रावत का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वजह से डिजिटल क्रांति आ गई है। नामांकन के लिए यह विकल्प उन्होंने डिजिटल इंडिया के निर्णय से प्रभावित होकर चुना है। हालांकि अभी प्रायोगिक तौर पर नामांकन के लिए आवेदन ही किया गया है। निर्वाचन अधिकारी के समक्ष मौजूद रहकर त्रिवेंद्र रावत 26 मार्च को कई सैटों में विधिवत नामांकन दाखिल करेंगे।
दरअसल, लोकसभा चुनाव में पहली बार भारत निर्वाचन आयोग ने प्रत्याशियों को नामांकन से पहले डिजिटली रूप से आवेदन करने का ऑनलाइन विकल्प उपलब्ध कराया है। उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीटों में से सिर्फ हरिद्वार और टिहरी में ही यह सुविधा प्रत्याशियों को उपलब्ध कराई गई है। अभी तक गिने-चुने प्रत्याशियों ने ही नामांकन कराया है और उसमें भी नामांकन से पहले जुलूस-प्रदर्शन, रोड शो के परंपरागत रूप को आजमाते हुए ही प्रत्याशी नजर आए हैं। मगर पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ऐसा नहीं किया। देहरादून में अपने निवास पर होल्यारों की एक टोली के साथ होली की खुशियां मनाने के बाद वह सीधे हरिद्वार में जगजीतपुर में भाजपा के जिला कार्यालय में पहुंचे और कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में डिजिटली रूप से उन्होंने अपना ऑनलाइन नामांकन का आवेदन किया।
पूर्व मुख्यमंत्री व हरिद्वार सीट पर भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर डिजिटल इंडिया के आह्वान का पूरे देश में हर क्षेत्र में दिखाई दे रहा है। रेहड़ी ठेली से लेकर आज देश में डिजिटल क्रांति आई है। अब आम चुनाव में भी पहली बार इसका प्रयोग नामांकन के लिए आवेदन करने के लिए किया जा रहा है। भविष्य में प्रत्याशी डिजिटली नामांकन दाखिल कर सकेगा। इस क्रांति ने समय व धन दोनों की बचत होगी। इस मौके पर हरिद्वार के वर्तमान सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमेश पोखरियाल निशंक ने भाजपा के हरिद्वार प्रत्याशी पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत को पार्टी की ओर से दिया गया चुनाव सिंबल भी सौंपा।