दिल्ली। पूर्व मंत्री डा. हरक सिंह रावत को कांग्रेस आलाकमान ने उड़ीसा में इस साल होने वाले विधानसभा और आम चुनाव के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। उनके साथ मीनाक्षी नटराजन और परगट सिंह को भी पर्यवेक्षक बनाया गया है। वे सीधे एआईसीसी प्रभारी और पीसीसी सचिव से सीधा समन्वय स्थापित करेंगे। एआईसीसी के महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से यह पत्र जारी किया गया है।