उत्तराखंड को देश का अग्रणी राज्य बनाने के लक्ष्य के लिए सरकार के महत्वपूर्ण कदमों को गिनाया
दर्शन सिंह रावत
देहरादून। उत्तराखंड की विधानसभा के पांच दिवसीय बजट सत्र का शुभारंभ राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि.) के अभिभाषण से हुआ। राज्यपाल ने सरकार की उपलब्धियों में विकसित और आत्मनिर्भर उत्तराखंड बनाने की दिशा में किए जा रहे कार्यों और भावी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी।
राज्यपाल ने कहा कि विभिन्न क्षेत्रों में कई उपलब्धियों के फलस्वरूप प्रदेश सशक्त उत्तराखंड के लक्ष्य को प्राप्त करेगा। मातृशक्ति, युवा शक्ति और पूर्व सैनिकों की अहम भागीदारी से उत्तराखंड सर्वश्रेष्ठ राज्यों की श्रेणी में खड़ा होगा। हमारी सरकार अपनी विरासत में प्राप्त संस्कृति के साथ विकसित और आत्मनिर्भर उत्तराखंड के निर्माण के लिए कृत संकल्पित होकर कार्य कर रही है। उत्तराखंड के सभी नागरिकों को समान अधिकार प्रदान करने वाले समान नागरिक संहिता विधेयक को मंजूरी देकर उत्तराखंड को देश का पहला राज्य बना दिया है। इसमें समान नागरिक संहिता के अंतर्गत जाति, धर्म, क्षेत्र व लिंग के आधार पर भेद करने वाले व्यक्तिगत नागरिक मामलों से संबंधित सभी कानूनो में एक रूपता लाई गई है।
महिलाओं को सुरक्षित माहौल
राज्यपाल ने कहा कि गृह विभाग द्वारा महिलाओं का शिकायत आसानी से दर्ज किए जाने के लिए पुलिस मुख्यालय स्तर पर वाट्सअप नंबर 9411112780 जारी किया गया है। महिलाओं को सुरक्षित माहौल देने के लिए थाना स्तर पर प्रत्येक थाने में महिला डेस्क स्थापित किए गए हैं। उन्होंने हर विभाग द्वारा किए गए कार्यों और भविष्य की योजनाओं की जानकारी भी दी। कानूनों के युक्तिसंगतीकरण की प्रक्रिया के तहत अनुपयोगी कानूनों को निरस्त किया जा रहा है। अब तक लगभग 1300 एक्ट-कानून चिह्नित किए गए हैं। पहले चरण में 481 पुराने कानूनों –एक्ट को विलोपित किया गया है।
मानसखंड मंदिर माला मिशन
उन्होंने कहा कि मानसखंड मंदिर माला मिशन के तहत 48 पौराणिक मंदिरों को चिह्नित किया गया है। मानस मंदिरों के प्रचार प्रसार के लिए भारत गौरव मानसखंड एक्सप्रेस ट्रेन माह अप्रैल-2024 से देश के विभिन्न स्थानों से उत्तराखंड के काठगोदाम, टनकपुर रेलवे स्टेशनों के लिए संचालित की जाएंगी। प्रधानमंत्री के दिशा निर्देश पर बदरीनाथ धाम को एक स्मार्ट स्प्रीच्वल हिल टाउन के रूप में विकसित करने के उद्देश्य से राज्य सरकार चरणबद्ध ढंग से कार्य् कर रही है। तीर्थाटन के साथ साहसिक गतिविधियों के प्रोत्साहन के लिए प्रभावी कदम उठाए गए हैं। हरिद्वार के बैरागी कैंप में एपटों एडवेंचर स्पोर्ट्स के तहत ड्रापर एयर वैलनिंग जायरोकाप्टर, फिकस्ड विंग और स्काईगेजिंग गतिविधियों को पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू करने की तैयारी की जा रही है।
अपुणो स्कूल, अपणों प्रमाण का अभिनव प्रयास
राज्यपाल ने कहा कि शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक प्रवेश, एक चुनाव, एक परीक्षा व एक दीक्षांत की नीति लागू की गई है। इसके तहत पोर्टल के माध्यम से प्रदेश में प्रथम बार एक प्लेटफार्म से छात्रों को विवि व महाविद्यालय में प्रवेश दिया गया है। एक साथ चुनाव कराया गया। एक साथ परीक्षा का आयोजन किया गया। अनुतीर्ण छात्र-छात्राओं के लिए परीक्षाफल सुधार परीक्षा का आयोजन किया गया। हमारी सरकार ने अपुणो स्कूल, अपणों प्रमाण का अभिनव प्रयास टिहरी गढ़वाल में किया गया। इसमें बिना किसी परेशानी के विद्यालय से ही छात्र-छात्राओं को उनके उपयोगार्थ स्थायी निवास, जाति प्रमाणपत्र, आय प्रमाणपत्र आदि जारी किए गए। उत्तराखंड विद्य़ा समीक्षा केंद्र की स्थापना करने वाला गुजरात और गवा के बाद तीसरा राज्य बन गया है। जिसके जरिए राज्य स्तर पर छात्रों तथा शिक्षकों की रियल टाइम उपस्थिति अंकित की जा रही है।
7 हैलीपोर्ट तैयार हो रहे
राज्यपाल ने कहा कि क्षेत्रीय संपर्क योजना के तहत राज्य में 13 हैलीपैड स्थापित किए गये हैं। राज्य मे पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पीपीपा मोड्स में 7 हैलीपोर्ट तैयार किए जाने का कार्य किया जा रहा है। हैलीपोर्ट के लिए भूमि का चयन कर लिया गया है।
राशन की दुकान से एक किलोग्राम मंडुवा मिलेगा
राज्यपाल ने कहा कि पहाड़ी क्षेत्रों में उगाई जाने वाली मिलेट फसलों –मंडुवा व सांवा को प्रोत्साहित करने के लिए एक किलोग्राम मंडुवी हर माह राशन की दुकान से प्रत्येक राशनकार्ड धारक को उत्तराखंड स्टेट मिलेट मिशन योजना के तहत वितरित किया जाएगा।
1500 से ज्यादा फिल्म, धारावाहिक और वेबसीरीज की शूटिंग
राज्यपाल ने कहा कि सूचना और लोक संपर्क विभाग द्वारा फिल्म निर्माताओं की सुविधा के दृष्टिगत आकर्षक फिल्म नीति लागू की गई है। इसके तहत शूटिंग के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जा रहा है। वर्ष 23-24 में फिल्म की शूटिंग के लिए सिंगल विंडो के जरिए लगभग 146 फिल्म निर्माताओं को अनुमति दी गई। इस साल 1500 से अधिक फिल्में, धारावाहिक और वेबसीरीज का शूटिंग हुई है। राज्यपाल ने अन्य सभी विभागों की उपलब्धियों और योजनाओं की भी जानकारी दी।