अभियुक्त द्वारा इंस्टाग्राम में नाम बदलकर नाबालिक युवती से की थी दोस्ती
देहरादून। रायपुर पुलिस ने एक नाबालिग को बहला फुसलाकर भगाकर ले जाने वाले व्यक्ति को शिकायत के कुछ ही घंटो में गिरफ्तार कर लिया। इस व्यक्ति ने नाम बदलकर इंस्ट्राग्राम में नाबालिग युवती से दोस्ती की थी।
रायपुर निवासी एक व्यक्ति ने थाना रायपुर में एक प्रार्थना पत्र दिया, जिसमे उसने बताया कि एक व्यक्ति अपना नाम बदलकर शिकायतकर्ता की नाबालिग बहन को शादी का झांसा देकर बहला फुसलाकर भगाकर ले गया है। उसकी तहरीर के आधार पर थाना रायपुर पर संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। प्रकरण की गम्भीरता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु थानाध्यक्ष रायपुर को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम गठित की गयी।
पुलिस टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए मुकदमे में नामजद अभियुक्त को 06 घंटे के अन्दर गिरफ्तार करते हुए उसके पास से नाबालिग युवती को बरामद किया गया। पूछताछ पर जानकारी मिली कि गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा इंस्टाग्राम में अपने दूसरे नाम से आईडी बनाई हुई है। इंस्टाग्राम से ही उसके द्वारा नाबालिग युवती से दोस्ती की थी और युवती को शादी का झांसा देकर भगाकर ले जा रहा था। अभियुक्त वर्तमान में सुधोवाला में एक ढाबे में काम करता था। गिरफ्तार अभियुक्त आसिफ पुत्र नसीम निवासी नियादरगंज थाना कोतवाली दादरी गौतमबुद्ध नगर, उ0प्र0, उम्र 24 वर्ष है।