देहरादून। एक नाबालिग लड़की को भगाकर उसके साथ दुष्कर्म के एक आरोपी को पुलिस ने तुरंत कार्रवाई कर गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट में पेश किया। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने उसे जेल भेज दिया।
रमेश कुमार (परिवर्तित नाम) ने कोतवाली पटेलनगर में लिखित शिकायत की थी कि उनकी नाबालिग पुत्री संजना (काल्पनिक नाम) उम्र 16 वर्ष को धीरज पुत्र राजकुमार निवासी ब्रहमपुरी थाना पटेलनगर द्वारा बहला फुसला भगाकर ले गया। इस पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना पटेलनगर में धीरज के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। नाबालिक युवती की बरामदगी के लिए पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए 11 दिसंबर को कबाडी पुल के पास मन्दिर से अपहर्ता की बरामदगी कर अभियुक्त धीरज को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस के अनुसार अभियोग में पीडिता के बयान दर्ज कर पीडिता का मेडिकल परीक्षण कराया गया। पीडिता ने अपने बयानों में अभियुक्त द्वारा उसके साथ दुष्कर्म की जानकारी दी गई। जिस पर पीड़िता के बयानों तथा मेडिकल परीक्षण के अवलोकन के आधार पर पोक्सो एक्ट की धारा उसमें बढ़ा दी गई। आज पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त धीरज पुत्र राजकुमार को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया।