गौरव यादव को मिला स्वार्ड आफ आनर का पुरस्कार
देहरादून। भारतीय सैन्य अकादमी (आइएमए) में अंतिम पग भरते ही 343 नौजवान भारतीय सेना का अंग बन गए। साथ ही 12 मित्र देशों के 29 विदेशी कैडेट भी पास आउट हुए। श्रीलंका के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल शैवेंद्र सिल्वा ने परेड की सलामी ली।
सुबह मार्कर्स काल के साथ परेड शुरू हुई। कंपनी सार्जेंट मेजर शुभम रंजन,जतिन गर्ग, विक्की मेहता,आशीष सिंह चौहान, सुधांशु ओझा व सिद्धेश खलगे ने ड्रिल स्क्वायर पर अपनी-अपनी जगह ली। एडवांस कॉल के साथ ही सीना ताने देश के भावी कर्णधार असीम हिम्मत और हौसले के साथ कदम बढ़ाते परेड के लिए पहुंचे। परेड कमांडर मोहित बेनीवाल ने ड्रिल स्क्वायर पर जगह ली। कैडेट्स ने शानदार मार्चपास्ट से दर्शक दीर्घा में बैठे हर शख्स को आकर्षित किया।
युवा सैन्य अधिकारी जब अंतिम पग भर रहे थे, तो आसमान से हेलीकाप्टरों के जरिए उन पर पुष्प वर्षा हो रही थी। परेड के बाद आयोजित पीपिंग व ओथ सेरेमनी में भाग लेने के बाद सभी जेंटलमैन कैडेट सेना में अफसर बन गए हैं।
इन पास आउट हुए कैडिटों को मिला पुरस्कार
स्वॉर्ड ऑफ ऑनर और गोल्ड का पुरस्कार गौरव यादव, सिल्वर- सौरभ बधानी, ब्रोंज -आलोक सिंह, सिल्वर-टीजी अजय पंत, बांग्लादेश मेडल- शैलेश भट्टा नेपाल, चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ बैनर- कोहिमा कंपनी