विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों ने बताया, कैसे बदला उनका जीवन
देहरादून: उत्तराखंड के जनजातीय क्षेत्र में विकसित भारत संकल्प यात्रा का रथ बृहस्पतिवार को चकराता के क्वानू, सैंज और अणु पहुंचा।इन स्थानों पर रथ का ग्रामीणों ने फूल मालाओं और पारम्परिक जौनसारी परिधानों के साथ स्वागत किया। चंपावत और अल्मोड़ा से भी यात्रा को रवाना किया गया।
संकल्प यात्रा के दौरान ग्रामीणों ने विकसित भारत बनाने की शपथ भी ली। इस दौरान मौजूद लोगों को राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विकसित भारत को लेकर संबोधन सुनाया गया। संकल्प यात्रा के दौरान कई विभाग अपने अपने स्टाल्स लगा कर लोगों को योजनाओं के बारे में जानकारी दे रहे हैं और इस बीच योजनाओं के लाभार्थी अपनी कहानी सुना रहे हैं कि कैसे योजनाओं से लाभ उठा कर उनका जीवन बदल रहा है।
सैंज गांव की श्रीमती बबीता देवी ने बताया कि उज्ज्वल योजना के तहत मिले मुफ़्त गैस कनेक्शन से उन्हें और उनके परिवार को काफ़ी फ़ायदा हुआ है। कुमारी सुमन कोठारी ने बताया कि गौरा देवी योजना के तहत उन्हें मिले इक्यावन हज़ार रुपए से वह आगे की पढ़ाई कर पाएगी। सैंज के ही ब्रह्मानंद शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत सालाना मिलने वाले 6 हज़ार रुपए से उन्हें किसानी में काफ़ी मदद मिल रही है। सैंज और अणु गाँव में स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाये गये हेल्थ कैम्प का ग्रामीणों ने लाभ उठाया।
चंपावत में विकसित भारत संकल्प यात्रा वाहन को गुरुवार को कलेक्ट्रेट से जिलाधिकारी नवनीत पाण्डे, ब्लॉक प्रमुख चंपावत रेखा देवी, विधायक प्रतिनिधि चंपावत प्रकाश तिवारी सहित अन्य जनप्रतिनिधियों गणमान्य नागरिकों ने हरी झंडी दिखाकर जनपद की 313 ग्राम पंचायतों के लिए रवाना किया।
अल्मोड़ा में विकसित भारत संकल्प यात्रा को आज कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य, नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी, जिलाधिकारी विनीत तोमर ने विकास भवन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान विकसित भारत संकल्प यात्रा के वाहन को फूल मालाओं से सजाया गया तथा ढोल नगाड़ों के साथ इस यात्रा हेतु प्राप्त हुए वाहन को ग्राम पंचायतों में अंतिम छोर पर खड़े नागरिकों को केंद्र सरकार की योजनाओं से लाभान्वित किए जाने हेतु रवाना किया गया।