देहरादून। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने रात में शहर के बैरियों की चेकिंग के दौरान पुलिस की मुस्तैदी का परीक्षण किया। इस दौरान कमी पाए जाने पर हर्रावाला के इंचार्ज को सस्पेंड कर दिया। सीओ डोईवाला समेत कुछ और दरागाओं को मौके पर तलब किया गया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून ने रात में करीब 3 बजे शहर में बैरियरों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हें सहारनपुर चौक स्थित बैरियर पर ढिलाई मिली। उन्होंने रात में ही सीओ सिटी और एसएचओ को मौके पर तलब कर हिदायत दी। जोगीवाला बैरियर में कमी मिली। इस पर सीओ डालनवाला को भी चेताया। हर्रावाला बैरियर पर सुबह 4 बजे इंचार्ज को लापरवाही पर सस्पेंड किया गया। सीओ डोईवाला को मौके पर तलब कर हिदायत दी गई।
उन्होंने कहा कि दूनवैसियों की सुरक्षा में पुलिस को रात दिन एक करके कार्य करना होगा। किसी भी सूरत में लापरवाही बर्दास्त नहीं होगी। पुलिस की मुस्तैदी से ही शहर में अपराधों को नियंत्रित किया जा सकता है। तभी लोग भी अपने को सुरक्षित महसूस करेंगे।