देहरादून। उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ने यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुरंग टूटने की घटना को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए वहां फंसे चालीस लोगों को यथाशीघ्र सुरक्षित बचा लेने की कामना की है। उपपा के केंद्रीय अध्यक्ष पी सी तिवारी ने कहा कि उत्तरकाशी, जोशीमठ समेत पहाड़ों में आए दिन हो रही इस तरह की दुर्घटनाओं के पीछे अनियोजित विकास व हिमालय राज्य की संवेदनशील पारिस्थितिकी आपराधिक उपेक्षा है जो इस क्षेत्र के विनाश का कारण बन रही है।
परिवर्तन पार्टी ने कहा कि उत्तराखंड में उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बड़ी बड़ी जल विद्युत परियोजनाओं, बांधों, ऑल वेदर रोड में होने वाली दुर्घटनाओं में काम कर रहे लोगों की सुरक्षा के इंतजाम नहीं के बराबर हैं। उत्तरकाशी, रैणी और जोशीमठ क्षेत्र में 7 फरवरी 2021 को आई आपदा इसका उदाहरण है जहां तपोवन विष्णु गाड़ योजना में 204 लोगों की टनल में दबने से मृत्यु हो गई थी। इसके बाद जोशीमठ में जबरदस्त भू धसांव हुआ और वहां काम कर रही एनटीपीसी फिर निर्माण व विस्फोट करने की अनुमति चाहती है। उपपा ने कहा कि इस तरह की घटनाओं को लेकर लीपापोती करना ठीक नहीं होगा। हमारी सरकारों और समाज को उत्तराखंड की संवेदनशील पारिस्थितिकी व समाज के हित में विकास के इस मॉडल की गहन समीक्षा कर नीतियों में बड़े बदलाव की तत्काल पहल करनी होगी।