गैंग को किया गया चिन्हित, गिरफ्तारी के लिए कई प्रांतों में लगातार दबिश
देहरादून। राजपुर रोड स्थित रिलायंस ज्वैलरी शो रूम में हुई लूट के मामले में पुलिस ने अब तक की जांच में इस वारदात को अंजाम देने वाले गैंग को चिन्हित कर लिया है। पुलिस के अनुसार इस गैंग ने पूर्व में महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, पश्चिमी बंगाल, राजस्थान और उड़ीसा समेत कुछ अन्य प्रदेशों में इसी तरह की घटना को अंजाम दिया था।
9 नवंबर को राजपुर रोड स्थित रिलायंस ज्वैलरी शोरूम में हुई लूट की घटना के बाद पुलिस द्वारा की गई त्वरित कार्रवाई और सघन चेकिंग के बाद अभियुक्तों ने घटना प्रयुक्त की गई 02 मोटरसाइकिलों व आर्टिगा कार को सेलाकुई क्षेत्र में छोड़ दिया था। पुलिस ने बताया कि इस गैंग द्वारा सुनिश्चित तरीके से कई महीनो पूर्व से ही घटना की प्लानिंग करते हुए घटनास्थल की भली भांति रैकी करने के उपरांत ही घटना को अंजाम दिया जाता है। पूर्व में हुई घटनाओं में भी उक्त गैंग द्वारा इसी मोडस ऑपरेंडी से काम करते हुए घटनाओं को अंजाम दिया गया था। यह गैंग कई महीनों से देहरादून में घटना करने की योजना बना रहा था। इसके लिए इस गैंग ने हरियाणा व उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती जनपदों में अपने ठिकाने बनाए थे।
अभियुक्तों द्वारा घटना में प्रयुक्त कार की फोरेंसिक जांच में पुलिस टीम को कार के गियर बॉक्स के नीचे से एक सीक्रेट बॉक्स मिला है, जो नियमित चेकिंग के दौरान पकड़ में आना लगभग असंभव है। अभियुक्तों द्वारा उक्त सीक्रेट बॉक्स को हथियारों को छुपाने के लिए इस्तेमाल किया जाता था।
इस घटना की प्लानिंग भी उक्त गैंग द्वारा कई महीने पूर्व से की गई थी, जिसके लिए घटना में प्रयुक्त कार को 6 माह पूर्व आगरा से तथा 02 मोटरसाइकिलों को 2 महीने पूर्व गुरुग्राम से चोरी किया गया था। अभियुक्तों को जानकारी थी कि धनतेरस के समय ज्वेलरी शोरूम में काफी भारी मात्रा में ज्वेलरी की सप्लाई की जाएगी तथा गैंग द्वारा धनतेरस से पूर्व के दिन को ही संभवतः इस कारण से घटना के लिए चुना गया था।
उत्तराखंड पुलिस की दक्षता किसी भी गैंग को पकड़ने में हासिल है। पुलिस का कहना है कि चूंकि गैंग सुनियोजित तरीके से वारदात को अंजाम देता रहा है तो उसकी गिरफ्तारी में थोड़ा समय लगेगा। उत्तराखंड पुलिस सभी चुनौती को स्वीकार कर शीघ्र घटना का पर्दाफाश करेगी।