श्री केदारनाथ में दर्शनार्थियों का आंकड़ा 17 लाख पार
देहरादून। इस वर्ष भारी बरसात और अब बर्फवारी के बावजूद उत्तराखंड के चार धाम में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में कोई कमी नहीं है। यात्रा निरंतर जारी है। चार धामों में अब तक करीब 49 लाख श्रद्धालुओं ने पहुंचकर एक रिकार्ड कायम किया है।
श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अनुसार 19 अक्टूबर की शाम तक श्री बदरीनाथ धाम में 27 अप्रैल से अब तक कुल 1608079 तीर्थालुओं ने दर्शन किए। जबकि केदारनाथ धाम में 1731352 यात्रियों ने बाबा केदारनाथ के दर पर मत्था टेका। इसमें हेलीकाप्टर से जाने वाले यात्रियों की संख्या ही 111463 है। श्री बदरी और श्री केदार धाम पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की कुल संख्या 3339431 है।
श्री गंगोत्री धाम में पहुंचे तीर्थयात्रियों की संख्या अब तक 853628 है। यमुनोत्री धाम में 700104 तीर्थालू पहुंचे। इन दोनों धामों में 1553732 तीर्थयात्री पहुंचा। इस तरह से चार धाम में कुल तीर्थयात्रियों की संख्या 4893163 है। हेमकुंट साहिब के कपाट 11 अक्टूबर को बंद हो गए। यहां पहुंचने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या 177463 है। हालांकि हेमकुंट ट्रस्ट ने यहां दर्शन के लिए पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 262351 बताई है।
द्वितीय केदार श्री मदमहेश्वर में अब तक 6500 यात्रियों ने दर्शन किए। तृतीय केदार श्री तुंगनाथ में 75 हजार तीर्थयात्रियों ने दर्शन का लाभ लिया। चतुर्थ केदार श्री रुद्रनाथ के कपाट 18 अक्टूबर को सुबह 8 बजे बंद हो गए। विग्रह मूर्ति आज गोपीनाथ मंदिर गोपेश्वर पहुंच रही है।