देहरादून। अब सरकार किराएदार रखने वालों पर शिकंजा कसने जा रही है। किराएदार रखने वाले घरों का बिजली का कनेक्शन अब घरेलु से बदलकर व्यावसायिक कर दिया जाएगा.
उन घरों , जहां हास्टल या पीजी चल रहे हैं, उनके बिजली के कनेक्शन भी घरेलू से बदलकर व्यावसायिक करने की तैयारी की जा रही है। उत्तराखंड पावर कारपोरेशन इसके लिए घरों का सर्वे शुरू कर दिया है। कारपोरेशन को जिले के कई क्षेत्रों में घरेलू कनेक्शन के व्यावसायिक उपयोग करने की शिकायतें मि्ल रही हैं। खासकर जहां औद्योगिक और शैक्षिक संस्थान हैं, उन इलाकों में इस तरह की ज्यादा शिकायते हैं। कारपोरेशन के अनुसार जिन घरों में दो से अधिक किराएदार रखे गए हैं, उन्हें व्यावसायिक गतिविधि की श्रेणी में रखा जाएगा। ऐसे उपभोक्ताओं से यूपीसीएल बकाए की भी वसूली करेगी। इसके लिए लेखा जोखा लगाया जा रहा है।
उत्तराखंड में बिजली के 27 लाख से ज्यादा बिजली उपभोक्ता हैं। इनमें चार लाख से ज्यादा व्यावसायिक और औद्योगिक कनेक्शन हैं। यूपीसीएल ने केवल सेलाकुई औद्योगिक क्षेत्र में ही 200 घरों में बिजली कनेक्शन का दुरुपयोग पकड़ा है। इन लोगों के घरेलू कनेक्शन व्यावसायिक में बदले गए हैं। यूपीसीएल प्रदेश भर में इस तरह की कार्रवाई करेगा।