देहरादून। भारत के महामहिम राष्ट्रपति द्वारा स्वतंत्रता दिवस-2025 के अवसर पर उत्तराखण्ड पुलिस के निम्नलिखित अधिकारियों/कर्मचारियों को विशिष्ट सेवाओं के लिए “राष्ट्रपति का विशिष्ट सेवा पदक” {President’s Medal for Distinguished Service (PSM)} एवं सराहनीय सेवाओं के लिए “सराहनीय सेवा के लिये पदक” {Medal for Meritorious Service (MSM)} से सम्मानित किये जाने की घोषणा की गई है। पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ ने सभी पदक विजेताओं को उनकी सेवा और समर्पण के लिए बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
राष्ट्रपति का विशिष्ट सेवा पदक
{President’s Medal for Distinguished Service (PSM)}
(पुलिस सर्विस)
1- श्री नारायण सिंह नपलच्याल, पुलिस महानिरीक्षक/निदेशक यातायात उत्तराखण्ड।
(फायर सर्विस)
2- श्री वंश बहादुर यादव, मुख्य अग्निशमन अधिकारी, जनपद देहरादून।
सराहनीय सेवा के लिए पदक
{Medal for Meritorious Service (MSM)} (पुलिस सर्विस)
1- श्री जगदीश चन्द्र, अपर पुलिस अधीक्षक, जनपद नैनीताल।
2- श्री नवीन चन्द्र सेमवाल, पुलिस उपाधीक्षक कार्मिक उत्तराखण्ड, देहरादून।
3- श्रीमती प्रतिमा भट्ट, पुलिस उपाधीक्षक, 46वीं वाहिनी पीएसी रूद्रपुर, ऊधमसिंहनगर।
4- श्री सौहकार सिंह, उप निरीक्षक अभिसूचना, सचिवालय/विधानसभा सुरक्षा देहरादून।
5- श्री मुजीबुल हसन, आरक्षी तकनीकी, 46वीं वाहिनी पीएसी रूद्रपुर, ऊधमसिंहनगर।
(फायर सर्विस) 1- श्री पवन कुमार, फायर सर्विस चालक, जनपद देहरादून।