देहरादून। उत्तराखंड के फार्मासिस्टों का पंजीकरण, नवीनीकरण, पंजीकरण स्थानांतरण और अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) जैसे सभी काम अब आन लाइन होंगे। सोमवार को स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत ने उत्तराखंड फार्मेसी काउंसिल में इन आनलाइन सेवाओं का विधिवत शुभारंभ किया।
उत्तराखंड फार्मेसी काउंसिल के रजिस्ट्रार केएस फर्स्वाण के अनुसार अभी तक सभी पंजीकरण संबंधी कार्य आफलाइन होते थे। इससे दूरस्थ जिलों और पहाड़ी क्षेत्रों से आने वाले फार्मेसिस्टों को कई बार दून आना पड़ता था। इससे समय और यात्रा खर्च दोनों बढ़ते थे। आनलाइन प्रणाली लागू होने से यह परेशानी खत्म हो जाएगी और फार्मेसिस्ट घर बैठे अपना काम कर सकेंगे।
उत्तराखंड डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन ने इस सुविधा की शुरुआत के लिए स्वास्थ्य मंत्री डा. रावत का आभार जताया। प्रदेश अध्यक्ष सुधा कुकरेती ने कहा कि यह कदम न केवल समय और धन की बचत करेगा, बल्कि पारदर्शिता और कार्यकुशलता भी बढ़ाएगा।
सभी सेवाएं वेबसाइट पर
काउंसिल ने सभी सेवाओं को www.ukpcouncil.org पर उपलब्ध कराया है। यहां से फार्मेसिस्ट पंजीकरण, नवीनीकरण, पंजीकरण स्थानांतरण और एनओसी के लिए आवेदन कर सकते हैं। आनलाइन आवेदन में जरूरी दस्तावेज अपलोड करने और शुल्क का डिजिटल भुगतान करने के बाद, आवेदक अपने आवेदन की स्थिति भी वेबसाइट से ट्रैक कर पाएंगे।
27,860 फार्मासिस्ट होंगे लाभान्वित
रजिस्ट्रार ने जानकारी दी कि वर्तमान में डीफार्मा, बीफार्मा, एमफार्मा और फार्मा डी के कुल 27,860 फार्मेसिस्ट उत्तराखंड फार्मेसी काउंसिल में पंजीकृत हैं।
कैसे करें ऑनलाइन आवेदन
www.ukpcouncil.org पर जाएं।
आनलाइन सर्विसेज में पंजीकरण/नवीनीकरण का विकल्प चुनें।
आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
शुल्क का आनलाइन भुगतान करें।
आवेदन की स्थिति वेबसाइट से ट्रैक करें।