कोटद्वार। मंदिर के पास वाहन के ऊपर भारी चट्टान गिरने से दो लोगों की मौत हो गई। जबकि पांच लोग गंभीर घायल हैं। सांसद हरिद्वार त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने हादसे पर शोक प्रकट करते हुए कहा कि कोटद्वार स्थित सिद्धबली मंदिर के समीप हुई मैक्स वाहन दुर्घटना का समाचार अत्यंत दुःखद और पीड़ादायक है। इस दुर्घटना में हुई जनहानि से मन अत्यंत व्यथित है।
उन्होंने कहा कि दिवंगत आत्माओं की शांति हेतु प्रभु बजरंगबली से प्रार्थना करता हूँ कि वे उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान दें तथा शोकाकुल परिजनों को यह असह्य दुःख सहन करने की शक्ति दें।घायल व्यक्तियों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की भी ईश्वर से कामना करता हूँ।