देहरादून। कारगी रोड पर खुली AXIS Bank की ब्रांच को एक वर्ष पूर्ण होने पर दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मंडल कारगी इकाई के अध्यक्ष हेम रस्तोगी को पौंधा भेंट कर धन्यवाद किया।
बैंक की ओर से कहा कि शाखा का उद्घाटन के बाद हमारी ब्रांच में आस पास के कई व्यापारी वर्ग ने हमारे बैंक में खाता खुलवाया। व्यापारियों ने बैंक की सुविधाओं का लाभ उठाया। जिसके लिए हम सभी आपका और आपके व्यापार मंडल का बहुत बहुत धन्यवाद ज्ञापित करते हैं।
बैंक ने कहा कि व्यापारियों के सहयोग से आज हमारी ब्रांच सफलता की ओर अग्रसर हैं। हम आशा करते हैं आपका साथ हमारे साथ इसी प्रकार बना रहे और हम आपके व्यापारियों की सेवा करते रहे।
कारगी व्यापार मंडल अध्यक्ष द्वारा बैंक में अपने विचार रखते हुए कहा कि यह सब हमारे दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष पंकज मैसोंन की वजह से ही संभव हो पा रहा है। वह सदेव व्यापारी वर्ग के लिए दिन रात खड़े रहते हैं जिनसे हमें भी यह सेवा करने की प्रेरणा मिलती हैं और आज उसी का फल है कि हमारे कारगी में भी व्यापारी वर्ग अब मजबूत हैं।
किसी भी व्यापारी को अगर कोई परेशानी आती है तो हम अपने व्यापारी के लिए खड़े रहते हैं और उसकी परेशानी को अपनी परेशानी समझकर भाग दौड़ कर उस परेशानी से बाहर निकलने का हर समभाव प्रयास करते हैं।