देहरादून। पश्चिमी यूपी के दो शातिर वाहन चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के कब्जे से चोरी के कुल 13 दो पहिया वाहन हुए बरामद किए गए हैं। अभियुक्तों द्वारा देहरादून तथा हरिद्वार में अलग-अलग स्थानों से वाहन चोरी किये गए थे। अभियुक्तों की चोरी किये गये वाहनो को अन्य राज्यो में ले जाकर बेचने की योजना थी।
17 मार्च को भाउवाला निवासी ने अपनी मोटर साइकिल चोरी के संबंध में थाना सेलाकुई में शिकायत दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। वाहन चोरी की घटना की गम्भीरता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, देहरादून द्वारा घटना के अनावरण एंव अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु थाना स्तर पर पुलिस टीम गठित करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए घटना स्थल तथा आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों का अवलोकन किया गया, साथ ही सीसीटीवी फुटेजों से प्राप्त संदिग्धों के हुलिये की जानकारी कर उससे स्थानीय मुखबिर तंत्र को अवगत कराया गया।
घटना में शामिल अभियुक्तों के सम्बन्ध में जानकारी करने पर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के वाहन चोर गिरोह के उक्त घटनाओं में शामिल होने की पुलिस टीम को सूचना प्राप्त हुई, जिस पर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तों के संबंध में सुरागरसी पतारसी करते हुए मुखबिर की सूचना पर चोरी की घटनाओं में शामिल 02 अभियुक्तों शोभित राज तथा गीतम राजपूत को चेकिंग के दौरान इण्डस्ट्रीयल एरिया सेलाकुई से चोरी की गई मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्तों से सख्ती से पूछताछ करने पर उनके द्वारा देहरादून तथा हरिद्वार में अलग-अलग स्थानों से अन्य दोपहिया वाहनों को चोरी करने की जानकारी दी गई, जिस पर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तों की निशानदेही पर कैंचीवाला क्षेत्र में एक खाली स्थान में झाडियों से कुल 12 अन्य दो पहिया वाहन बरामद किये गए।
बरामद वाहनों में से 01 वाहन थाना सेलाकुई पर पंजीकृत तथा 01 वाहन थाना भगवानपुर हरिद्वार में पंजीकृत से सम्बन्धित होना पाया गया। शेष बरामद वाहनों के सम्बन्ध में जनपद के अन्य थानों व बाहरी जनपदों से जानकारियां एकत्रित की जा रही हैं।