उत्तरकाशी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फरवरी में उत्तरकाशी के हर्षिल, बगोरी व मां गंगा के शीतकालीन प्रवास मुखबा में संभावित दौरे को लेकर जिला प्रशासन तैयारियों में जुट गया है। CDO एस एस सेमवाल ने इन क्षेत्रों का जायजा लिया ।
PM के दौरे को लेकर इन क्षेत्रों में सौन्दर्यीकरण, पेयजल, शौचालय, रंग- रोगन, सड़क मार्ग तथा सम्पर्क मार्गों में इन्टर लोकिंग टायल बिछाने आदि कार्य युद्ध स्तर पर किये जा रहे हैं ।निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने उपस्थित सम्बंधित अधिकारियों को सौंपे गये दायित्वों का कम समय में बेहतर रूप से पूरा किए जाने को लेकर जरूरी निर्देश दिए ।
प्रधानमंत्री के संभावित दौरे की तैयारियां का कार्य लगभग अन्तिम चरण में है। लोनिवि, उद्यान, पर्यटन, आजीविका, कृषि, स्वजल, ग्राम्य विकास, उद्योग आदि विभागों के अधिकारी इस कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करने में निरन्तर योजनाबद्घ रूप से तैयार करने में जुटे है।
इस मौके पर जिला पर्यटन अधिकारी कमल किशोर जोशी, उद्योग महाप्रबंधक शैली डबराल, परियोजना प्रबंधक रीप कपिल उपाध्याय, स्वजल विशेषज्ञ पीएस मटूड़ा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे ।