देहरादून। पुलिस का नशा तस्करों के विरुद्ध एक्शन जारी है। रायपुर पुलिस ने 11 लाख रुपये अनुमानित कीमत की 37.08 ग्राम अवैध स्मैक के साथ देवर भाभी समेत तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त डिमांड के हिसाब से नशे के आदि व्यक्तियों को स्मैक सप्लाई कर रहे थे।
आगामी नगर निकाय निर्वाचन 2025 के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्रों में अवैध मादक पदार्थों के कारोबार में लिप्त अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देश निर्गत किये गये हैं। उक्त आदेशों के अनुपालन में दून पुलिस द्वारा लगातार मादक पदार्थो की तस्करी में लिप्त अभियुक्तो के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की जा रही है।
इसी क्रम में आज रायपुर पुलिस को थाना क्षेत्रान्तर्गत अधोईवाला रोड़ में मित्तल स्टील के सामने चाय पानी की दुकान के पास एक परिवार विगत कुछ समय से स्मैक बेचने के काम में लिप्त होने की जानकारी मिली। सूचना पर पुलिस टीम द्वारा मित्तल स्टील के सामने चूना भट्टा अधोइवाला स्थित एक घर से 02 अभियुक्तों अमित साहनी व मोनी साहनी को कुल 22.32 ग्राम स्मैक व स्मैक बेचकर कमाए गये 10,000 रुपए के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तो के विरुद्ध थाना रायपुर में धारा 8/21/29 NDPS ACT के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है ।
अभियुक्तों से पूछताछ में कुछ समय पूर्व उनके रिश्तेदार दंपति के भी मादक पदार्थों की तस्करी में जेल जाने की जानकारी हुई है। अभियुक्तो के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।