देहरादून। नशा तस्करों के खिलाफ दून पुलिस का अभियान जारी है। पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध स्मैक के साथ एक महिला नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। अभियुक्ता के कब्जे से पुलिस ने 81.33 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की है। इस स्मैक की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत 25 लाख रुपए बतायी जा रही है।
आगामी नगर निकाय निर्वाचन 2025 के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में मादक पदार्थों के कारोबार में लिप्त अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देश निर्गत किये गये हैं। उक्त आदेशों के अनुपालन में दून पुलिस द्वारा लगातार सघन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
पुलिस के अनुसार अभियान के दौरान 06-01-2025 को मुखबिर की सूचना पर एक महिला अभियुक्ता पूजा पत्नी सन्दर लाल निवासी राजीव नगर चमनपुरी, थाना पटेलनगर, उम्र-35 वर्ष को अभियुक्ता के घर राजीव नगर चमनपुरी से गिरफ्तार किया गया। महिला अभियुक्ता के विरुद्व थाना पटेलनगर पर एनडीपीएस एक्ट समेत अन्य धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्ता के पति को भी पटेलनगर पुलिस द्वारा कुछ समय पूर्व ही अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था ।